नई दिल्लीः बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने अपने पहले रियलिटी शो 'लॉक अप' में चौंकाने वाला खुलासा किया है. कंगना ने यह खुलासा शो के कंटेस्टेंट मुन्नवर फारुकी की दर्द भरी कहानी सुनने के बाद किया.कंगना के इस खुलासे के बाद शो के सभी कंटेस्टेंट और फैंस के लिए यकीन करना मुश्किल हो सकता है, कि उनके साथ भी इस तरह की हरकत हो सकती है.
कंगना रनौत ने शो के दौरान अपने दर्द को शेयर कर बताया कि बताया कि गांव का ही एक लड़का उनके साथ गंदी हरकतें करता था. वह इस दर्द को कभी नहीं भूल सकती हैं. बचपन में मुनव्वर फारुकी के साथ हुए यौन उत्पीड़न की दर्द भरी कहानी सुनने के बाद, वह भी भावुक हो गईं थी और अपनी आपबीती कैमरे के सामने बता दी.
कंगना ने बताया, 'जब मैं बहुत छोटी थी और मेरे शहर का एक लड़का मुझे गलत तरीके से छूता था. वह मुझसे तीन-चार साल बड़ा था. वह हमसे कपड़े उतारने के लिए कहता और हमें चेक करता था. उन्होंने बताया कि उसकी सेक्सुअलिटी के दौरान मुझे समझ नहीं आता था कि क्या हो रहा है.
अभिनेत्री ने कहा कि जैसे मुनव्वर ने सच्चाई शेयर की, वैसे ही दूसरों को भी सामने आना चाहिए. लोगों को इस गंभीर मुद्दे से अवगत होना चाहिए कि इससे कैसे निपटा जा सकता है. इस तरह के मुद्दों को लेकर हम सब इस प्लेटफॉर्म (लॉक अप) का इस्तेमाल कर रहे हैं.
उन्होंने मुनव्वर के लिए कहा कि आप बहुत बहादुर हैं कि आपने अपने दर्द को शेयर करने के लिए इस मंच को चुना. मुझे आशा है कि ऐसे दर्द से गुजर रहे अन्य बच्चे भी आगे आएंगे और इसके बारे में बोलेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे.
बता दें कि यह सब फाइनल राउंड के दौरान हुआ. जब सायशा शिंदे ने बजर दबाया और कंगना ने उनसे कहा कि आपको बचाने के लिए अंजलि अरोड़ा, आजमा फलाह या मुनव्वर को अपना राज बताना होगा.