दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kangana Ranaut Reacts to Pathaan: भारत ने केवल खानों से प्यार किया है- कंगना रनौत - कंगना रनौत का ट्वीट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की सफलता पर रिएक्ट किया है. कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय दर्शक बॉलीवुड के तीनों खानों को ही पसंद करते हैं.

Pathan's poster and Kangana Ranaut (photo- social media)
पठान का पोस्टर और कंगना रनौत (फोटो- सोशल मीडिया)

By

Published : Jan 30, 2023, 6:47 AM IST

Updated : Jan 30, 2023, 7:29 AM IST

मुंबई:एक्ट्रेस कंगना रनौत का मानना है कि भारतीय दर्शकों ने हमेशा बॉलीवुड के तीन 'खानों' को ही पसंद करते हैं और शाहरुख खान की हालिया रिलीज 'पठान' की सफलता उसी का प्रमाण है. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर निर्माता ने लिखा, 'पठान की अपार सफलता के लिए शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को बधाई. यह साबित करता है कि हिंदू मुस्लिम शाहरुख खान को समान रूप से प्यार करते हैं, बहिष्कार फिल्म को नुकसान नहीं पहुंचाता बल्कि मदद करता है, अच्छा संगीत काम करता है और भारत सुपर सेक्युलर है.'

हाल ही में ट्विटर पर वापसी करने वाली कंगना ने एक ट्विटर यूजर के के ट्वीट पर जवाब में कहा, 'बहुत अच्छा विश्लेषण. इस देश ने केवल और केवल खानों को ही प्यार किया है और मुस्लिम अभिनेत्रियों के लिए जुनून है. इसलिए भारत पर नफरत और फासीवाद का आरोप लगाना बहुत अनुचित है. पूरी दुनिया में भारत जैसा कोई देश नहीं है.'

पठान की आलोचना कर बुरी तरह ट्रोल हुई थी कंगना
कुछ दिन पहले ही सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की आलोचना करने के लिए एक्ट्रेस कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया गया था. कंगना ने फिल्म पठान के कंटेंट के खिलाफ अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बात रखी. कंगना ने फिल्म के नकारात्मक पहलुओं की ओर भी इशारा किया. कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'जो लोग दावा कर रहे हैं कि पठान नफरत पर प्यार की जीत है, मैं सहमत हूं, लेकिन किसका प्यार किसकी नफरत पर? आइए ठीक से समझते हैं कि कौन टिकट खरीद रहा है और इसे सफल बना रहा है? हां, यह भारत का प्यार और समावेश है जहां 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं और फिर भी पठान नाम की एक फिल्म है.' वहीं इसके जवाब में उनके ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लगातार उनको ट्रोल किया गया था.

(इनपुट-आईएएनएस हिंदी)

यह भी पढ़ें:Pathaan 400 Crore in 4 Days: 'पठान' ने पार किए 400 करोड़, शाहरुख की फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड

Last Updated : Jan 30, 2023, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details