मुंबई:बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती है. हाल ही में कंगना ने सनी दओल के एक वायरल वीडियो पर ट्वीट कर उनका बचाव किया है. दरअसल हाल ही में सनी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सनी एक फैन पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. जब फैन ने उनसे सेल्फी लेने की जिद की, और वह सनी के पीछे आने लगा. तभी सनी उसके ऊपर चिढ़ गए और गुस्से में फैन को खरी खोटी सुना दी.
गुस्से में सनी का वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में सनी को अपने गार्डों और अपनी टीम के कुछ अन्य लोगों से घिरे हुए एक हवाई अड्डे के अंदर तेजी से चलते देखा गया. एक फैन सनी की तरफ दौड़ा और उनसे सेल्फी की रिक्वेस्ट की. एक्टर ने उसके साथ सेल्फी ली, हालांकि, जब फैन ने फोटो खींचने में थोड़ी देर कर दी तो सनी ने उस पर गुस्सा करते हुए कहा, 'अरे ले ना फोटो.' बाद में, उनके गार्ड ने फैन को दूर कर दिया और सनी वहां से चले गए
कंगना ने किया सनी का बचाव
कंगना रनौत ने सनी देओल के इस तरह से फैन पर झपटने के वायरल वीडियो का बचाव करते हुए कहा कि अलग-अलग घटनाएं किसी इंसान के कैरेक्टर को जस्टिफाय नहीं करती. इसके साथ ही कंगना ने सेल्फी कल्चर की भी आलोचना की. उन्होंने ट्वीट किया, 'इस तरह की कोई भी घटना कभी भी किसी के इरादों और उसके बिहेवियर के बारे में नहीं बता सकती. साथ ही यह सेल्फी कल्चर भी भयानक है, लोग हमारे बहुत करीब आते हैं'.