दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kangana Ranaut : फैन पर गुस्साने वाले सनी के वायरल वीडियो पर कंगना का रिएक्शन, जानिए क्या बोलीं 'क्वीन' - कंगना रनौत रिएक्शन ऑन सनी देओल वायरल वीडियो

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एक फैन पर गुस्सा करते हुए नजर आ रहे हैं. सनी की इस हरकत पर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है, जिस पर अब बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने सनी के बचाव में ट्विटर पर ट्वीट पोस्ट किया.

Kangana Ranaut
कंगना ने सनी के वायरल वीडियो पर दिया रिएक्शन

By

Published : Aug 19, 2023, 3:58 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती है. हाल ही में कंगना ने सनी दओल के एक वायरल वीडियो पर ट्वीट कर उनका बचाव किया है. दरअसल हाल ही में सनी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सनी एक फैन पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. जब फैन ने उनसे सेल्फी लेने की जिद की, और वह सनी के पीछे आने लगा. तभी सनी उसके ऊपर चिढ़ गए और गुस्से में फैन को खरी खोटी सुना दी.

गुस्से में सनी का वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में सनी को अपने गार्डों और अपनी टीम के कुछ अन्य लोगों से घिरे हुए एक हवाई अड्डे के अंदर तेजी से चलते देखा गया. एक फैन सनी की तरफ दौड़ा और उनसे सेल्फी की रिक्वेस्ट की. एक्टर ने उसके साथ सेल्फी ली, हालांकि, जब फैन ने फोटो खींचने में थोड़ी देर कर दी तो सनी ने उस पर गुस्सा करते हुए कहा, 'अरे ले ना फोटो.' बाद में, उनके गार्ड ने फैन को दूर कर दिया और सनी वहां से चले गए

कंगना ने किया सनी का बचाव
कंगना रनौत ने सनी देओल के इस तरह से फैन पर झपटने के वायरल वीडियो का बचाव करते हुए कहा कि अलग-अलग घटनाएं किसी इंसान के कैरेक्टर को जस्टिफाय नहीं करती. इसके साथ ही कंगना ने सेल्फी कल्चर की भी आलोचना की. उन्होंने ट्वीट किया, 'इस तरह की कोई भी घटना कभी भी किसी के इरादों और उसके बिहेवियर के बारे में नहीं बता सकती. साथ ही यह सेल्फी कल्चर भी भयानक है, लोग हमारे बहुत करीब आते हैं'.

फिलहाल सनी अपनी लेटेस्ट फिल्म 'गदर 2' की सफलता का जशन मना रहे हैं. 'गदर 2' ने सिनेमाघरों में एक सप्ताह पूरा कर लिया है, भारत में कुल 283 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई की. 8वें दिन, 18 अगस्त को, फ़िल्म 19.05 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही, हालांकि, फिल्म आखिरकार शुक्रवार को 20.5 करोड़ रुपये कमाकर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही, जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन 305.13 करोड़ रुपये हो गया है. हिंदी बेल्ट में फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 32.06% रही.

यह भी पढ़ें:


ABOUT THE AUTHOR

...view details