मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने (Kangana Ranaut) किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. ऐसे में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी और ट्विटर के नए प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) की भी वह लगातार तारीफ करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में मस्क के ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें पुराने ट्विटर प्रमुख जैक डोरसी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की तस्वीरें हैं. उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि एलन अकेले सत्ताधारी सरकार के खिलाफ खड़े हैं.
कंगना ने की एलन मस्क की तारीफ, बोलीं- वह अकेले जो सरकार के खिलाफ खड़े हैं - वोक्स क्या है
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं, फिर वो मुद्दा फिल्म से संबंधित हो, एक्टर्स से संबंधित या ट्विटर से संबंधित एक्ट्रेस अपनी बात कहने में हिचकती नहीं हैं. हाल ही में उन्होंने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर (Elon Musk) कारोबारी और ट्विटर के नए प्रमुख एलन मस्क की फिर से तारीफ करते हुए बड़ी बात कही है.
बता दें कि वाम-झुकाव वाले उदारवादियों को (Kangana Ranaut praised Elon Musk) अपमानजनक रूप से 'वोक्स' कहा जाता है. उन पर निशाना साधते हुए कंगना ने तस्वीर पर लिखा, 'जस्ट वन मोर लॉकडाउन माई किंग'. 'एलन अकेले सत्ताधारी सरकार के खिलाफ खड़े हैं, लेकिन उन्हें वोक्स से कोई समर्थन नहीं मिलता है, वोक्स चाहता है कि आप सिस्टम के खिलाफ लड़ाई में खड़े व्यक्ति का समर्थन करते हैं तो विश्वास करें कि वे विद्रोही हैं. बॉलीवुड की 'पंगा गर्ल' ने मुंबई में अपने कार्यालय और घर के खिलाफ बॉम्बे नगर निगम की कार्रवाई को याद किया, जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार सत्ता में थी.
यादों को शेयर करते हुए कंगना ने कहा कि 'जब मैंने शिवसेना के खिलाफ लड़ाई लड़ी तब उन्होंने मेरे घर के विध्वंस का जश्न मनाया. यह बात साबित करती है कि डब और मूर्ख वोक्स हर जगह होते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना के हाथ में अभी कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें उनके द्वारा निर्देशित 'इमरजेंसी', 'तेजस' और 'टीकू वेड्स शेरू' भी शामिल हैं. इसके साथ ही वह अभी साउथ की सुपरहिट फिल्म 'चंद्रमुखी' की सिक्वल 'चंद्रमुखी 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
यह भी पढ़ें:Rajinikanth Birthday: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में आप जानते हैं ये दिलचस्प बातें