दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kangana Ranaut : 'रॉकी और रानी..' की रिलीज पर कंगना रनौत का 'नेपो गैंग' पर हमला, बोलीं- लंका में आग तो नहीं लग गई? - कंगना रनौत और करण जौहर

Kangana Ranaut : करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के रिलीज होते ही कंगना रनौत ने एक जोरदार पोस्ट कर निशाना साधा है. देखें.

Kangana Ranaut
करण जौहर

By

Published : Jul 29, 2023, 12:01 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों और फिल्मों से चर्चा में रहती हैं. बॉलीवुड में कंट्रोवर्सी का दूसरा ना है कंगना रनौत. कंगना बॉलीवुड में अपने विरोधियों पर समय-समय पर निशाना साधती रहती हैं. कंगना के निशाने पर सबसे ज्यादा पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर और उनके द्वारा लॉन्च किए गए स्टार किड्स हैं. अब कंगना ने करण जौहर और स्टार किड्स रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट छोड़ा है. कंगना के इस पोस्ट को करण जौहर से जोड़कर देखा जा रहा है.

कंगना का पोस्ट

कंगना रनौत का पोस्ट

कंगना रनौत ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन सबका इशारा करण जौहर की ओर जा रहा है. कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए इस पोस्ट में लिखा है,. मेरे बारे में सुबह से एक भी बेबुनियाद नाकारात्मक खबर नहीं आई, मेरे फर्जी लेख भी मीडिया को मेल नहीं किए गए, या न तो मेरे प्रोजेक्ट के बारे में कोई अफवाह फैल रही है और न ही कोई पुरानी फिल्मों के मेरे सेक्सुअलाइज सीन्स को प्रसारित कर रहा है। इतना सन्नाटा क्यों है? कहीं लंका में आग तो नहीं लग गई? कोई पता तो करो, आज नेपो गैंग कहां बिजी है? बता दें, कंगना ने यह सब बातें अपने पोस्ट मे लिखी है.

कंगना रनौत का वर्कफ्रंट

बता दें, कंगना रनौत पिछली बार फिल्म धाकड़ में नजर आई थीं. अब कंगना अपनी अपकमिंग फिल्में इमरजेंसी, तेजस और चंद्रमुखी 2 से चर्चा में हैं. यह तीनों फिल्में बेहद जल्द रिलीज होने वाली हैं.

ये भी पढे़ं : RARKPK Collection Day 1: वाहवाही के बाद भी 'रॉकी और रानी...' की धीमी शुरुआत! एक क्लिक में जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details