मुंबई : फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने विकिपीडिया को लेकर नाराजगी भरे लहजे में अपना एक पोस्ट किया है और दावा किया है कि विकिपीडिया को वामपंथियों ने पूरी तरह से हाइजैक कर लिया है और उनसे संबंधित गलत जानकारियां प्रचारित व प्रसारित की जा रही हैं. इसके कारण उनको अनावश्यक रूप से परेशानी उठानी पड़ती है.
कंगना रनौत ने दावा किया है कि सूचना-आधारित वेबसाइट विकिपीडिया को वामपंथियों ने पूरी तरह से हाइजैक कर लिया है. उनके बारे में दी गई जानकारी वेबसाइट पर गलत है. कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कहा कि उनका जन्मदिन 23 मार्च को पड़ता है न कि वेबसाइट पर दी गई तारीख पर. कंगना रनौत ने कहा कि विकिपीडिया पर दी गयी जानकारी के अनुसार 20 मार्च को उनका जन्मदिन है.
अभिनेत्री ने लिखा कि विकिपीडिया पूरी तरह से वामपंथियों द्वारा हाईजैक कर लिया गया है, मेरे बारे में अधिकांश जानकारियां गलत हैं... जैसे मेरा जन्मदिन या मेरी ऊंचाई या पृष्ठभूमि पूरी तरह से गलत बतायी जा रही है. हम इसे कितना भी सुधारने की कोशिश करें, यह फिर से वैसे ही हो जाता है..