दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kangana on Wikipedia : कंगना रनौत को लोग देते हैं बधाई, सफाई देते-देते परेशान हो गयी हैं परेशान - परेशान हैं कंगना रनौत

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने विकिपीडिया पर उनके बारे में लिखी गलत जानकारियों को लेकर वामपंथियों पर निशाना साधा है और कहा कि विकिपीडिया को लेफ्ट के लोगों ने हाईजैक कर रखा है...

Kangana on Wikipedia
परेशान हैं कंगना रनौत

By

Published : Mar 16, 2023, 2:52 PM IST

मुंबई : फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने विकिपीडिया को लेकर नाराजगी भरे लहजे में अपना एक पोस्ट किया है और दावा किया है कि विकिपीडिया को वामपंथियों ने पूरी तरह से हाइजैक कर लिया है और उनसे संबंधित गलत जानकारियां प्रचारित व प्रसारित की जा रही हैं. इसके कारण उनको अनावश्यक रूप से परेशानी उठानी पड़ती है.

कंगना रनौत ने दावा किया है कि सूचना-आधारित वेबसाइट विकिपीडिया को वामपंथियों ने पूरी तरह से हाइजैक कर लिया है. उनके बारे में दी गई जानकारी वेबसाइट पर गलत है. कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कहा कि उनका जन्मदिन 23 मार्च को पड़ता है न कि वेबसाइट पर दी गई तारीख पर. कंगना रनौत ने कहा कि विकिपीडिया पर दी गयी जानकारी के अनुसार 20 मार्च को उनका जन्मदिन है.

अभिनेत्री ने लिखा कि विकिपीडिया पूरी तरह से वामपंथियों द्वारा हाईजैक कर लिया गया है, मेरे बारे में अधिकांश जानकारियां गलत हैं... जैसे मेरा जन्मदिन या मेरी ऊंचाई या पृष्ठभूमि पूरी तरह से गलत बतायी जा रही है. हम इसे कितना भी सुधारने की कोशिश करें, यह फिर से वैसे ही हो जाता है..

उन्होंने आगे कहा, कई रेडियो चैनल, फैन क्लब और शुभचिंतक 20 मार्च को जन्मदिन की बधाइयां भेजना शुरू कर देते हैं. इससे उनको बहुत बुरा लगता है. लोगों को बार-बार इस बारे में सफाई देनी पड़ती है.

इसे भी देखें..Holi 2023 : कंगना रनौत ने फिल्म 'चंद्रमुखी' के सेट पर ऐसे खेली होली, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दी फैंस को बधाई

आपको बता दें कि कंगना ने हाल ही में 'चंद्रमुखी 2' की शूटिंग पूरी की है. उनके पास 'इमरजेंसी', 'तेजस', 'मणिकर्णिका रिटन्सर्: द लीजेंड ऑफ दिद्दा' और 'द अवतार : सीता' जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट वाली फिल्में हैं, जिनको लेकर वह अपनी तैयारी कर रही हैं.

--आईएएनएस के इनपुट के साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details