मुंबई:हाल ही में कंगना रनौत नई दिल्ली की रामलीला में रावण दहन करने वाली पहली महिला बनी, रावण दहन करने के बाद वे इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन से मिलीं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. मुलाकात के बारे में उन्होंने लिखा,'मेरा दिल इजराइल के लिए दुखता है, हमारे दिल से भी खून बह रहा है'.
सोशल मीडिया पर की तस्वीरें शेयर
बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत ने बुधवार को भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन से मुलाकात की. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरें पोस्ट करते हुए कंगना ने कैप्शन लिखा,'इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन से भावपूर्ण मुलाकात की, आज पूरी दुनिया, खासकर इजराइल और भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी जंग लड़ रहे हैं. कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुंची, तो मुझे लगा कि इजराइल एम्बेसी आकर उन लोगों से मिलना चाहिए जो आज के आधुनिक रावण हमास जैसे आतंकवादियों को परास्त कर रहे हैं. जिस प्रकार से छोटे बच्चों को, महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा हैं ये दिल को झकझोर देने वाला है. मुझे पूरी उम्मीद है आंतकवाद के खिलाफ इस युद्ध में इजराइल विजयी होगा. उनके साथ मैंने अपनी आने वाली फिल्म 'तेजस' और भारत के आत्मनिर्भर लड़ाकू विमान तेजस के बारे में चर्चा की.