मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री की वर्सेटाइल एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और प्रमोशन में जुटी हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने भारतीय वायु सेना सभागार , दिल्ली में एक्शन थ्रिलर 'तेजस' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही भारतीय वायु सेना के कई अधिकारियों ने शिरकत की. 'धाकड़' एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर रक्षा मंत्री के साथ तस्वीरों की सीरीज शेयर कर एक नोट भी शेयर किया है.
Tejas Special Screening : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ IAF अधिकारियों ने देखी 'तेजस', कंगना रनौत बोली- ऐसा लगा कि मिशन... - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Tejas Special Screening In Delhi : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ इंडियन एयर फोर्स के अधिकारियों ने दिल्ली में आयोजित तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग में शिरकत की और कंगना रनौत की 'तेजस' देखी.
Published : Oct 21, 2023, 10:45 PM IST
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों की सीरीज के साथ कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा 'टीम 'तेजस' ने आज शाम भारतीय वायु सेना सभागार में आदरणीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी और भारतीय वायु सेना के कई गणमान्य व्यक्तियों के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की. रक्षा बलों और हमारे सैनिकों को समर्पित इतने सारे सैनिकों और स्वयं माननीय रक्षा मंत्री के साथ फिल्म देखना एक रोमांचक अनुभव था. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ फिल्म देखने के बाद एक अवास्तविक क्षण में जनरल अनिल चौहान पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम ने अपने फाइटर जेट के आकार का ब्रोच अपनी जैकेट से निकाला और मेरे निदेशक सर्वेश मेवाड़ा को गिफ्ट किया. इस भाव ने हमें गहराई से प्रभावित किया, ऐसा लगा कि हमने अपना मिशन पूरा कर लिया है. हम बेहद रोमांचित हैं और आने वाले शुक्रवार 27 अक्टूबर को आप सभी के सामने फिल्म लाने के लिए एक्साइटेड हैं.
आगे बता दें कि तस्वीरों में कंगना रनौत टीम तेजस के साथ ही रक्षा मंत्री के साथ पोज देती व उनसे बातचीत करती नजर आ रही हैं. इस बीच कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास 'इमरजेंसी' भी है. 'इमरजेंसी' में एक्ट्रेस भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी.