Kangana Ranaut : 'लव यू जॉन अब्राहम', कंगना रनौत ने बांधे एक्टर की तारीफ के पुल, जानें क्यों बताया Wonderful Man - जॉन कंगना
Kangana Ranaut : कंगना रनौत ने बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम की तारीफ के पुल बांधे हैं. कंगना ने उस वजह का भी खुलासा किया है, जिसके लिए वह एक्टर की तारीफ कर रही हैं.
लव यू जॉन अब्राहम
By
Published : Aug 14, 2023, 2:28 PM IST
|
Updated : Aug 14, 2023, 2:42 PM IST
हैदराबाद :बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इन दिनों एक्टर्स और उनकी फिल्मों की तारीफ के पुल बांध रही हैं. कंगना को ज्यादातर 'बॉलीवुड गैंग' पर हमला करते देखा गया है. बहुत काम चांस होते हैं जब कंगना किसी की तारीफ करती हैं. दरअसल, कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर आकर बॉलीवुड के दमदार एक्टर जॉन अब्राहम की खुलकर तारीफ है. ऐसा नहीं है कि आज जॉन का बर्थडे है या फिर उनकी कोई अपकमिंग फिल्म आ रही है. बस कंगना के दिल में आया और जॉन की तस्वीरें शेयर कर उनपर प्यार लुटाना शुरू कर दिया है.
कंगना रनौत ने 14 अगस्त को अपनी इंस्टास्टोरी पर जॉन के नाम तारीफ पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में कंगना रनौत एक्टर जॉन के नेचर और कैरेक्टर की जमकर तारीफ कर रही हैं.
कंगना का पोस्ट
जॉन को बताया गैंग से बाहर का इंसान
कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा है, मैंने फिल्म इंडस्ट्री में कई नेगेटिव पीपुल के बारे में बताया है, लेकिन मैं उन्हें बिल्कुल भी नहीं भूलती जो काफी शानदार और अच्छे एक्टर हैं, मैं जॉन अब्राहम के साथ काम किया है, मेरे पास उनका कैरेक्टर बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं और कई लोग उनके जानते भी नहीं हैं क्योकिं वो अपनी तारीफ कराने के लिए मीडिया को नहीं खरीदते हैं, वह दयालु और नेक इंसान हैं, शादी और रिलेशनशिप में कोई पीआर नहीं, दूसरों के बारें में नेगेटिविटी नहीं फैलाते, कोई हैरेसमेंट नहीं, महिला का फायदा नहीं उठाते, कोई एजेंडा नहीं, कोई ग्रूपिज्म नहीं, एक साधारण और वंडरफुल मैन, लव यू जॉन'.
जॉन जैसा कोई नहीं- कंगना रनौत
वहीं, अपने दूसरे पोस्ट में कंगना ने लिखा है, एक एजेंट है, जो ज्यादातर एक्टर्स को हाउस हेल्प देता है, जो बांद्रा में रहता है, एक दफा उसने मेरे मैनेजर को बताया कि उसके सभी हाउस हेल्प्स और ड्राइवर्स संग फिल्म इंडस्ट्री के लोग अच्छे से ट्रीट नहीं करते हैं, उसके पूरे करियर में इंडस्ट्री से केवल दो लोग, कंगना और जॉन अपने परिवार की तरह उसे ट्रीट करते हैं, इस सेल्फ मेड मैन के लिए दिल से सम्मान, जॉन ना सिर्फ एक सक्सेसफुल मॉडल, एक्टर और प्रोड्यूसर बल्कि हर मायने में एक सक्सेसफुल इंसान.
बता दें, साल 2013 में एक्शन क्राइम फिल्म शूटआउट एट वडाला में जॉन और कंगना को साथ में देखा गया था. जॉन ने फिल्म में गैंगस्टर मान्या सर्वे और कंगना ने उसकी विधवा गर्लफ्रेंड विद्या जोशी का किरदार निभाया था. संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इस जोड़ी के लव-मेकिंग सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.