दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kangana Ranaut : भरतनाट्यम करने पर ट्रोल हुईं कंगना रनौत, यूजर बोले- एक्ट्रेस अच्छी हो लेकिन डांसर... - कंगना रनौत

Kangana Ranaut : कंगना रनौत अपनी साउथ डेब्यू फिल्म चंद्रमुखी में सॉन्ग 'स्वागतांजलि' में भरतनाट्यम करने के चलते ट्रोल हो रही हैं.

Kangana Ranaut
भरतनाट्यम

By

Published : Aug 14, 2023, 11:46 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत अपनी पिछली फिल्मों से फ्लॉप चल रही हैं. अब कंगना अपनी डेब्यू साउथ मूवी 'चंद्रमुखी 2' से कमाल करने जा रही हैं. हाल ही में फिल्म से कंगना का फर्स्ट लुक और पहला गाना 'स्वागतांजलि' रिलीज किया गया था, लेकिन साउथ डेब्यू फिल्म को लेकर कंगना रनौत को उतनी लाइमलाइट नहीं मिल रही हैं, जिसकी वह उम्मीद कर रही थीं. अब सॉन्ग गाना 'स्वागतांजलि' में भरतनाट्यम करने के चलते कंगना रनौत ट्रोल हो रही हैं. इस गाने गाना 'स्वागतांजलि' ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर एम. एम किरावणी ने कंपोज किया है. अब ट्विटर पर इस गाने में कंगना रनौत के भरतनाट्यम डांस को देख उन्हें घेरा जा रहा है.

यूजर्स के कमेंट्स
यूजर्स के कमेंट्स
यूजर्स के कमेंट्स
यूजर्स के कमेंट्स

कंगना रनौत को यूजर्स ने किस बात पर किया ट्रोल

बता दें, एक यूजर ने लिखा है, कंगना रनौत एक अच्छी एक्ट्रेस हो सकती हैं, लेकिन एक अच्छी डांसर नहीं हैं. एक ने लिखा है, चंद्रमुखी 2 में कंगना को नहीं बल्कि बाहुबली फेम एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी को कास्ट करना चाहिए था. बता दें, कंगना के फैंस को उनका यह नया अवतार बहुत पसंद आ रहा है और वो जमकर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं.

चंद्रमुखी 2 के बारे में

बता दें, इस फिल्म को पी वासू ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में कंगना रनौत चंद्रमुखी के किरदार में दिखेंगी और साउथ स्टार राघव लॉरेंस मेल लीड में होंगे. वहीं, फिल्म के पहले पार्ट में रजनीकांत, प्रभु और ज्योतिका ने लीड रोल किया था. फिल्म चंद्रमुखी 2 आगामी 19 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : Gadar 2 : सलमान खान के बाद कंगना रनौत हुईं 'गदर 2' की फैन, 'भाईजान' के पोस्ट पर सनी देओल के लिए बजाई ताली

ABOUT THE AUTHOR

...view details