हैदराबाद :बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत इन दिनों अपनी कई अपकमिंग फिल्मों को लेकर बिजी हैं. कंगना की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें तेजस, चंद्रमुखी-2 और पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' शामिल हैं. कंगना सबसे ज्यादा फिल्म 'इमरजेंसी' से चर्चा में हैं. कंगना इस फिल्म में देश की पहली और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार करती नजर आएंगी. फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक फैंस के बीच हिट हो चुका है. कंगना ने फिल्म की शूटिंग कब की खत्म कर ली है और इस पर एडिटिंग का काम चल रहा था. अब फिल्म की ए़डिटिंग का काम भी पूरा हो चुका है और कंगना ने खुद एक नया और बड़ा अपडेट फैंस संग साझा किया है.
कंगना रनौत ने फिल्म की एडिटिंग का काम पूरा होने के बाद सबसे पहले इसे राजामौली के पिता और फिल्म राइटर केवी विजेंद्र को दिखाई. वहीं, कंगना ने सोशल मीडिया पर राजामौली के पिता के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें दोनों अलग-अलग सोफे पर बैठे दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर कंगना ने लिखा है, 'इमरजेंसी की एडिटिंग का काम पूरा होने के बाद इससे देखने वाले सबसे पहले शख्श हैं विजेंद्र सर, फिल्म देखकर उनकी आंखों में कई बार पानी आया, फिल्म को देखने के बाद उन्होंने कहा मेरी बच्ची मुझे तुम पर गर्व है....इस पर कंगना ने कहा मेरी तो लाइफ बन गई'.