मुंबई :बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत का अंदाज बाकी एक्ट्रेस में से सबसे बेबाक है. कंगना को जो भी बोलना होता है, वह खुलकर और निडर होकर बोलती हैं. कंगना सबसे ज्यादा फिल्म मेकर करण जौहर पर अपने तीखें शब्दों का वार करती है और उनको भी नहीं छोड़ती हैं जो गैर-धार्मिक बयान देते हैं. कंगना अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी कंट्रोवर्सी के चलते लाइमलाइट में हमेशा बनी रहती हैं. अब कंगना के चर्चा में आने की वजह है एक्ट्रेस का मुंबई में शानदार ऑफिस, जिसके एक हिस्से पर बीएमसी का बुल्डोजर चला दिया गया. अब क्षतिपूर्ति लेने से कंगना ने साफ इनकार कर दिया है. कंगना ने क्षतिपूर्ति अमाउंट ना लेने की ये वजह बताई है.
बता दें, साल 2020 में बीएमसी ने कंगना रनौत के मुंबई वाले ऑफिस पर बुल्डोजर चला दिया था. वहीं, इसी साल शिव सेना लीडर संजय राउत से विवाद के बाद उन्हें वाई प्लस सिक्योरिटी भी दी गई थी. उस वक्त कंगना और शिव सेना नेता के बीच खूब जुबानी जंग देखने को मिली थी.
क्यों नहीं ली क्षतिपूर्ति की रकम?
कंगना रनौत ने अपने ऑफिस की क्षतिपूर्ति की रकम ना लेने की वजह में बताया है कि मुझे अभी तक क्षतिपूर्ति रकम नहीं मिली है, वो मुझे इसका आंकड़ा भी भेजने वाले थे, लेकिन नहीं भेजा, अब मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मिली, बोली आप लोग ही मुझे कुछ हिसाब भेज दीजिए, करदाता के पैसों का दुरुपयोग करने वालों के लिए मेरे दिल में कोई जगह नहीं, मुझे अब मुआवजा नहीं चाहिए, यह ठीक है'.