दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kangana Reaction on Selfiee : कंगना ने 'सेल्फी' रिलीज होने पर करण से क्यों कहा- मुझे धमकाना भूल जाइए - सेल्फी की आलोचना

बॉलीवुड की 'लक्ष्मी बाई' कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर करण जौहर की को-प्रोड्यूस फिल्म 'सेल्फी' की आलोचना की है. एक्ट्रेस ने एक नहीं, बल्कि कई सारे पोस्ट शेयर किए हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं कंगना के पोस्ट्स पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 25, 2023, 8:56 AM IST

मुंबई : अक्षय कुमार , इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा स्टारर फिल्म 'सेल्फी' शुक्रवार को रिलीज हो गई. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई. इस फिल्म की कमाई अक्षय की सबसे कम ओपनर फिल्म 'बेल बॉटम' से भी कम है. पहले दिन 'सेल्फी' ने लगभग 2- 2.5 करोड़ रुपये की मामूली कमाई ही कर पाई है. फिल्म के कम बिजनेस करने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने निर्माता करण जौहर पर कटाक्ष किया है

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम सेल्फी को लेकर कुछ स्टोरीज शेयर की हैं. उन्होंने अपनी पहली स्टोरी में लिखा, 'करण जौहर की फिल्म सेल्फी ने पहले दिन बमुश्किल 10 लाख की कमाई की है. मैं एक भी ट्रेड या मीडियाकर्मी को इसके बारे में बात करते हुए नहीं देखी, जिस तरह से वे मुझे परेशान करते हैं. उसका मजाक उड़ाना या धमकाना तो भूल ही जाइए.'

कंगना रनौत की इंस्टाग्राम स्टोरी

अपनी दूसरी पोस्ट पर कंगना ने एक आर्टिकल शेयर किया है, जिसके हेडलाइन में लिखा है, 'कंगना रनौत का मेल वर्जन.' कंगना ने इसे शेयर करते लाइफिंग इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा, 'मैं सेल्फी फ्लॉप होने की खबरें ढूंढ रही थी, मैंने देखा कि सारी खबरें मेरे बारे में हैं. ये भी मेरी ही गलत है.'

कंगना रनौत की इंस्टाग्राम स्टोरी

कंगना कुछ और आर्टिकल शेयर की हैं. उन्होंने अपने अगले इंस्टाग्राम स्टोरी में एक और आर्टिकल शेयर करते लिखा है, 'वेब सैकड़ों आर्टिकल से भरा हुआ है, जिसमें 'सेल्फी' के फेल होने का दोष मुझ पर लगाया जा रहा है. अक्षय सर ने करण जौहर के नाम का बिल्कुल भी उल्लेख नहीं किया है. इस तरह माफिया न्यूज के साथ हेरफेर करते हैं और धारणा बनाते हैं जो उनके नरेटिव को सूट करें.'

सेल्फी ने पहले दिन कितनी की कमाई?
इस बीच ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर 'सेल्फी' के पहले दिन के शुरुआती आंकड़े साझा किए. तरण आदर्श लेटेस्ट ट्वीट के मुताबिक, सेल्फी ने नेशनल चेन्स में पहले दिन पीवीआर में 64 लाख, आईनॉक्स में 43 लाख और सिनेपोलिस में 23 लाख का बिजनेस किया. इस तरह फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर कुल 1.30 करोड़ रुपये नेट बीओसी (बॉक्स ऑफिस कलेक्शन) कर पाई. 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 27.08 करोड़ और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'शहजादा' ने 2.92 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

तरण ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक और पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने उन्होंने बताया था कि सेल्फी ने शुक्रवार को शाम 4.30 बजे तक पीवीआर में 28 लाख, आईनॉक्स में 22 लाख और सिनेपोलिस में 13 लाख रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह फिल्म ने पहले दिन कुल 63 लाख रुपये ही कमाई की है.

राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म 'सेल्फी' मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें पृथ्वीराज और सूरज वेंजारामूडु लीड रोल में नजर आए थें. वहीं, हिंदी वर्जन में अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा और डायना पेंटी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें :Akshay Kumar : इधर रिलीज हुई 'सेल्फी', उधर अक्षय कुमार के मन में बैठा पत्नी का डर, बोले- अगर घर गया तो...

ABOUT THE AUTHOR

...view details