मुंबई :इंदिरा गांधी की भूमिका वाली 'इमरजेंसी' फिल्म को लेकर कंगना रनौत काफी उत्साहित हैं. इसीलिए वह किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती हैं. इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना रनौत ने बड़े पर्दे पर धांसू भूमिका निभायी है. इसलिए वह अपने लिए ऐसी रिलीज डेट चाह रही हैं, जिस दिन कोई और फिल्म न रिलीज हो. ऐसा माना जा रहा है कि कंगना कि इस फिल्म के साथ कई बॉलीवुड माफिया क्लैस करने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसलिए कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट को बदलने की तैयारी कर ली है.
बताया जा रहा है कि कंगना रनौत ने अपनी फिल्म को 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज करने की तैयारी की थी, लेकिन इसी तारीख को टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपथ' को रिलीज किया जा रहा है. फिल्म 'गणपथ' का टीजर रिलीज होने के बाद पता चला है कि यह फिल्म भी 20 अक्टूबर को रिलीज होगी. इसलिए कंगना रनौत ने अपनी फिल्म के रिलीज को अगली तारीख के लिए टाल दिया है.
कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है. प्रोड्यूसर भूषण कुमार, अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ को निशाने पर लेते हुए कंगना ने कहा है कि जब उन्होंने अपने एजेंसी की रिलीज डेट के लिए कैलेंडर को फ्री देखकर तैयारी की थी और 20 अक्टूबर की डेट चुनी थी. लेकिन 1 हफ्ते के अंदर टी-सीरीज के मालिक ने अपनी फिल्म 20 अक्टूबर को ही रिलीज करने का ऐलान कर दिया है.
कंगना ने यह भी कहा है कि पूरा अक्टूबर, नवंबर और सितंबर का महीना खाली है, लेकिन अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की रिलीज डेट को 20 अक्टूबर तक कर दिया है. ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड माफिया गैंग ने उन्हें फ्लॉप करने की तैयारी की है. कंगना रनौत ने लिखा है कि अब वह अपने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान फिल्म रिलीज होने के ठीक 1 महीने पहले करेंगी और इसका ट्रेलर भी जारी करेंगी, ताकि किसी के एजेंडे का शिकार न हो सकें.
यह भी पढ़ें :Ganapath Part 1 New Release Date OUT: बिग बी की एंट्री के साथ टाइगर-कृति की 'गणपत' की नई डेट का एलान, जानें कब रिलीज होगी फिल्म