दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kangana Aamir Controversy : कंगना रनौत ने आमिर खान को कहा बेचारा - Kangana Ranaut called Aamir Khan poor

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बयानों के कारण बवाल थमता नहीं दिख रहा है. कभी शाहरुख खान को लेकर बयान तो कभी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी को लेकर बयान पर. ताजा मामला आमिर खान को लेकर बयान से जुड़ा है. पढ़ें पूरी कहानी...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 11, 2023, 8:41 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने लेखिका शोभा डे के साथ एक कार्यक्रम में आमिर खान की तारीफ करने के बाद उन्हें ट्रोल किया. कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर आमिर खान को बेचारा कहा है. पुस्तक के विमोचन के अवसर पर आमिर से पूछा गया कि राइटर शोभा डे की भूमिका के लिए कौन सी अभिनेत्री परफेक्ट हैं. इस सवाल के जवाब में आमिर खान ने दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट का जिक्र किया, जवाब सुनते ही शोभा डे ने उनसे कहा कि वह कंगना रनौत को भूल रहे हैं.

शोभा डे द्वारा कंगना का नाम सुझाए जाने के बाद आमिर ने कहा, "हां, वह इसे अच्छी तरह से कर सकती हैं. कंगना इसे अच्छी तरह करेंगी. वह एक मजबूत अदाकारा हैं, वह बहुत भी बहुमुखी हैं." कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "बेचारा आमिर खान हा हा, आपने ऐसा दिखाने का पूरा प्रयास किया की जैसे आपको पता ही नहीं है कि मैंने तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है.

आपने जिन अभिनेत्रियों का जिक्र किया है, उनमें से कोई नहीं है. 'इसके बाद एक्ट्रेस ने शोभा डे को धन्यवाद देते हुए लिखा, 'एटदरेट शोभाडे जी मुझे आपका किरदार निभाना अच्छा लगेगा.' कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'शोभा जी और मेरे राजनीतिक विचार भले ही अलग हों, लेकिन वह मेरे काम और मेरी कड़ी मेहनत की तारीफ करने से पीछे नहीं हटती. मैम, आपकी नई पुस्तक के लिए आपको शुभकामनाएं.' 'क्षमा करें मेरे पास पहले से ही चार राष्ट्रीय पुरस्कार हैं और एक पद्मश्री भी. हालांकि मुझे याद भी नहीं कि मेरे पास कितने पुरस्कार हैं, यह मेरे प्रशंसकों ने याद दिलाया." (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Kangana Ranaut slams Aaliya : नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैमिली मैटर में कूदीं कंगना रनौत, एक्टर की पत्नी से बोलीं- ये क्या बदमाशी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details