मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने लेखिका शोभा डे के साथ एक कार्यक्रम में आमिर खान की तारीफ करने के बाद उन्हें ट्रोल किया. कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर आमिर खान को बेचारा कहा है. पुस्तक के विमोचन के अवसर पर आमिर से पूछा गया कि राइटर शोभा डे की भूमिका के लिए कौन सी अभिनेत्री परफेक्ट हैं. इस सवाल के जवाब में आमिर खान ने दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट का जिक्र किया, जवाब सुनते ही शोभा डे ने उनसे कहा कि वह कंगना रनौत को भूल रहे हैं.
शोभा डे द्वारा कंगना का नाम सुझाए जाने के बाद आमिर ने कहा, "हां, वह इसे अच्छी तरह से कर सकती हैं. कंगना इसे अच्छी तरह करेंगी. वह एक मजबूत अदाकारा हैं, वह बहुत भी बहुमुखी हैं." कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "बेचारा आमिर खान हा हा, आपने ऐसा दिखाने का पूरा प्रयास किया की जैसे आपको पता ही नहीं है कि मैंने तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है.