हैदराबाद :बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत अपनी फिल्मों से ही नहीं बल्कि अपने बयानों से भी फैंस के बीच हिट होती हैं. कंगना रनौत बॉलीवुड में मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर को आए दिन ताने मारती हैं तो वहीं, राजनीतिक विवादों में दखल कर अपने बेबाक बयान दर्ज कराती हैं. अब कंगना रनौत के चर्चा में आने की वजह है उनकी साउथ डेब्यू फिल्म 'चंद्रमुखी 2'. फिल्म आगामी 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. आज 23 सितंबर को फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट हैदराबाद में हैं. ऐसे में कंगना रनौत की हैदराबाद एयरपोर्ट से तस्वीरें सामने आई हैं. कंगना रनौत को हरे रंग की साड़ी में देखा जा रहा है.
कंगना रनौत अपनी बहन रंगोली के साथ हैदराबाद पहुंची हैं. यहां कंगना रनौत फुल ऑफ डैशिंग लुक में देखा जा रहा है. ग्रीन रंग की टिश्यू साड़ी पर कंगना ने डार्क ऑरेंज कलर सनग्लास लगाए हुए हैं और गले में मोतियों की माला डाली हुई है.