Tiku Weds Sheru Release Date : कंगना रनौत की 'टीकू वेड्स शेरू' इस दिन OTT पर होगी रिलीज, नोट कर लें ये डेट - नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Tiku Weds Sheru Release Date : कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' की रिलीज डेट का 12 जून को एलान कर दिया है. कंगना रनौत के फैंस जानना चाहते हैं कि फिल्म कब और कहां रिलीज होगी, तो यहां जानें.
टीकू वेड्स शेरू
By
Published : Jun 12, 2023, 12:18 PM IST
|
Updated : Jun 12, 2023, 12:33 PM IST
मुंबई :कंगना रनौत के प्रोड्क्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' को लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. 'टीकू वेड्स शेरू' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग कब की खत्म हो चुकी है और फैंस को इसकी रिलीज का इंतजार है. अब कंगना ने अपने फैंस के इंतजार पर विराम लगा दिया है. कंगना ने बता दिया है कि उनके प्रोड्क्शन हाउस में बनी यह फिल्म कब और कहां रिलीज होगी.
कंगना ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक नया पोस्टर जारी कर फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया है. टीकू वेड्स शेरू आगामी जून में ही अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है. जी हां, फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.
कंगना रनौत के प्रोड्क्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के तहन बनी यह फिल्म ओटीटी पर आगामी 23 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म को साई कबीर ने डायरेक्ट किया है. कंगना प्रोडक्शन हाउस की इस फिल्म से डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. बता दें, इस फिल्म में पहले इरफान खान को कास्ट किया गया था, लेकिन एक्टर के निधन के बाद यह रोल नवाजुद्दीन की झोली में चला गया.
नवाजुद्दीन और अवनीत कौर इस फिल्म में बतौर जोड़ी नजर आएंगे. कंगना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में चंद्रमुखी-2, थलाइवी, तेजस, मणिकर्णिका रिटर्न्स- द लीजेंड्, दिद्दा और इमरजेंसी शामिल हैं.
कंगना रनौत पिछली बार फिल्म धाकड़ में नजर आई थीं. एक्ट्रेस की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. गौरतलब है कि कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में ही दम तोड़ गई थी.