मुंबई :बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट का खुलासा कर फैंस को खुश कर दिया था. कंगना इस फिल्म में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार करने जा रही हैं. फिल्म इमरजेंस की रिलीज डेट के साथ एक्ट्रेस ने एक धांसू टीजर भी छोड़ा था. इस टीजर में कंगना और अनुपम खेर के जानदार और शानदार किरदार नजर आए थे.
कंगना ने फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट का खुलासा बीती 24 जून को भारत में लगी इमरजेंसी के 48 साल पूरे होने पर किया था. अब कंगना ने अपने फैंस को एक और गुडन्यूज दी है. एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर संदीप संग एक मैग्नम ऑपस फिल्म के लिए हाथ मिलाया है.
कंगना रनौत का पोस्ट
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह गुडन्यूज दे लिखा है, संदीप और मैं तेरह साल से अधिक समय से दोस्त हैं और लंबे समय से एक फिल्म करना चाहते थे, क्योंकि अब हमें सही विषय और रोल मिल गया है, हम जल्द ही यह फिल्म करने के लिए के लिए तैयार हैं, यह मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म और एक शानदार भूमिका होगी, आगे की जानकारी का जल्द ही एलान किया जाएगा.
कौन हैं संदीप सिंह?
संदीप सिंह के बारे में बता दें वह फिलहाल फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर, मैं हूं अटल, बाल शिवाजी, सहाराश्री, सफेद और टीपू जैसी बड़ीं फिल्मों को प्रोड्यूस कर रहे हैं. अब कंगना के साथ जो फिल्म बनाने जा रहे हैं, वो अगले साल फ्लोर पर आएगी और फिल्म का जल्द ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया जाएगा.
ये भी पढे़ं : Emergency Release Date OUT : धांसू टीजर संग 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट का एलान, कंगना रनौत बोलीं- मुझे कोई नहीं रोक सकता