नई दिल्ली: बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत और ईशा गुप्ता जो नए संसद में स्पेशल वुमेन इनवाइटिज में से एक थीं, ने महिला आरक्षण बिल पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. दोनों एक्ट्रेस ने पीएम मोदी के इस नेकर काम की तारीफ भी की है. इस दौरान ईशा गुप्ता ने राजनीति का हिस्सा बनने की इच्छा भी जाहिर की है.
एजेंसी ने दोनों एक्ट्रेसेस का वीडियो साझा किया है. नए संसद के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कंगना ने कहा, 'यह पूरे भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. क्योंकि नया संसद भवन अमृतकाल का प्रतीक है. यह एक भव्य मंदिर हैं. इस महत्वपूर्ण दिन पर, भारतीय जनता पार्टी किसी भी मुद्दे या किसी भी बिल पर बात कर सकती थी. लेकिन उन्होंने महिला सशक्तिकरण को चुना. यह उनकी सोच और मानसिकता को दर्शाता है. इससे पता चलता है कि हमारा देश बहुत ही कामयाब हाथों में हैं. हमारे देश में कहा भी जाता है, जहां नारी का सम्मान होता है, वहां लक्ष्मी वास करती हैं. आज के सेक्शन से यही प्रेरणा मिलती है.'
'अगर हम लक्ष्मी पर ध्यान दे तो...'
वहीं, मीडिया से बात करते हुए महिला आरक्षण बिल पर एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का कहना है,'यह बहुतअच्छी बात है कि पीएम मोदी ने नई संसद के पहले सत्र के दौरान यह कदम उठाया है. यह बड़ी बात है कि नए संसद में जो बात हुई है महिलाओं के हित के बारे में हुई है. जैसे हर नए काम के लिए लक्ष्मी से शुरुआत होती है. यह दिखाता है कि हमारा भारत कितना प्रगति करेगा, अगर हम लक्ष्मी पर ध्यान दे तो.'