हैदराबाद : बीते दिन (सोमवार) को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी गई है. लंबी बहस के बाद महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिली है. महिला आरक्षण बिल के अनुसार महिलाओं के लिए विधायी निकायों में 33 फीसदी सीटें आरक्षित करने का प्रस्ताव है. कैबिनेट में इस बिल को मंजूरी मिलने के बाद बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने अपनी खुशी जाहिर की है. इस बाबत कंगना रनौत अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट कर कई सारी बातें लिखी हैं. इस बिल के पास होने पर कंगना रनौत ने कहा है कि अपना टाइम आ गया है.
कंगना ने बिल पास होने पर क्या बोला?
कंगना ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिलने के बाद अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा है, 'हम सभी एक नये युग के गवाह बन रहे हैं, अपना टाइम आ गया है, यह लड़कियों का समय है (अब कन्या भ्रूण हत्या नहीं होगी) यह युवा महिलाओं का समय है (अब सुरक्षा के लिए पुरुषों से का सहारा नहीं लेना है), यह मध्यम आयु वर्ग की महिलाओं का समय है (नहीं, आप अनवॉन्टेड नही हैं, अब आपका अवमूल्यन नहीं होगा, यह बुजुर्ग महिलाओं का समय है (दुनिया को आपके ज्ञान और अनुभव की भी जरूरत है, आपका समय आ गया है, नई दुनिया में आपका वेलकम है, हमारे सपनों के भारत में आपका स्वागत है'.
कंगना रनौत का पोस्ट
यूजर्स के रिएक्शन
वहीं, कंगना के इस पोस्ट पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है. कंगना के फैंस इस न्यूज को शानदार और महिलाओं के विकास के लिए अच्छी बता रहे हैं तो वहीं, ट्रोलर्स एक्ट्रेस को घेर रहे हैं. एक ने लिखा है, आपकी सीट तो पक्की है फिर. वहीं, एक यूजर लिखता है, यह सही नहीं है, इससे महिलाएं आलसी हो जाएंगी'.