दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कमल हासन का बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा, प्रभास-दीपिका की कल्कि 2898AD से फर्स्ट लुक पोस्टर आउट - Kamal Haasan Kalki 2898 AD

Kamal Haasan's first look poster from Kalki 2898 AD : कमल हासन के 69वें बर्थडे पर उनके फैंस के लिए कल्कि 2898एडी से फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है.

कमल हासन
कमल हासन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 2:31 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 2:43 PM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार कमल हासन के फैंस के लिए आज 7 नवंबर का दिन किसी खास दिन से कम नही है. आज साउथ सुपरस्टार 69 साल के हो गये हैं और चारों ओर से उन्हें बधाईयों का तांता लगा हुआ है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड स्टार्स उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. इस कड़ी में साउथ सुपरस्टार प्रभास, जवान के डायरेक्टर एटली समेत उन्हें कई स्टार्स ने जन्मदिन की बधाई दी है.

वहीं, कमल हासन की अपकमिंग फिल्मों से उनके फर्स्ट लुक भी शेयर किए जा रहे हैं. वहीं, बर्थडे से पहले एक्टर की 234वीं फिल्म 'ठग लाइफ' का एलान हुआ था. अब नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी माइथोलॉजिकल पैन इंडिया फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' से कमल हासन का फर्स्ट लुक उनके जन्मदिन पर शेयर किया गया है. कल्कि 2898एडी के मेकर्स विजयंती मूवी ने एक्टर को बर्थडे विश कर उनका फर्स्ट लुक जारी किया है.

विजयंती मूवी के मेकर्स ने लिखा है, वन एंड ओनली Ulaganayagan को जन्मदिन मुबारक, सिनेमा के the global phenomenon. बता दें, कमल हासन फिल्म कल्कि 2898एडी में बतौर विलेन नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल में होंगे और वहीं, अमिता बच्चन और दिशा पटानी को भी अहम रोल में देखा जाएगा.

कल्कि 2898एडी से सभी स्टार्स के फर्स्ट लुक पहले ही जारी कर दिए गए हैं और अब कमल हासन का फर्स्ट लुक पोस्टर उनके 69वें बर्थडे पर जारी किया गया है. फिल्म कल्कि 2898एडी की रिलीज के लिए अभी दो महीने बचे हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

प्रभास और दीपिका की फ्रैश जोड़ी की फिल्म कल्कि 2898एडी आगामी 12 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म के लिए प्रभास के फैंस ताक लगाए बैठे हैं, लेकिन इसस पहले प्रभास की मच अवेटेड फिल्म सालार 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें : 'Indian 2' के सेट से BTS फोटो शेयर कर शंकर ने कमल हासन को विश किया बर्थडे, फोटो देख बोला फैन- ये तो सलमान...
Last Updated : Nov 7, 2023, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details