कोयंबटूर:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ती जा रही है. फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे भी पॉलिटिक्स में खासा उत्साह रखते हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और मक्कल निधि मय्यम पार्टी के अध्यक्ष कमल हासन ने भी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कमर कस लिया है. फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कोयंबटूर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
कमल हासन कोयंबटूर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे
बता दें कि यह जानकारी अभिनेता और राजनेता कमल हासन ने खुद दी है. उन्होंने ने कहा कि वह कोयंबटूर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव लड़ेंगे. संसदीय चुनाव को लेकर मक्कल निधि मय्यम के कोयंबटूर प्रशासकों की एक सलाहकारी बैठक कोयंबटूर जिले के अविनासी रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित की गई. बैठक में एमएनएम अध्यक्ष कमल हासन ने बैठक में भाग लिया और अधिकारियों से बात की.
बैठक में बोलते कमल हासन
बैठक में उन्होंने कहा कि 'इस उम्र में राजनीति में आने के लिए मुझे माफी मांगनी होगी.' 'करुणानिधि (तमिलनाडु के पूर्व सीएम) ने मुझे डीएमके में आमंत्रित किया था और तब मुझे कहना चाहिए था कि मैं कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल होने जा रहा हूं.' 'मुझे यह भी कहना चाहिए था कि मैं कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं क्योंकि मेरे पिता कांग्रेस पार्टी में थे.
कमल हासन ने कहा कि कोयंबटूर में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं और सभी प्लांटों में कुल मिलाकर 40 हजार लोगों को काम करना पड़ता है. तमिलनाडु को अच्छा नेतृत्व मिलना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने हिंदी-तमिल राग भी अलापा और कहा कि हम हिंदी को खत्म करने के लिए नहीं कह रहे हैं, हम तमिल भाषा को जिंदा करने के लिए कह रहे हैं. अगर हिंदी बोलना ही एकमात्र काम है तो वह काम न करें. अपने प्राइवेट विमान से कोयंबटूर पहुंचे कमल हासन का हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया.