मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टरकमल हासन को आईफा 2023 में भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा. हासन कई वर्षों से मनोरंजन इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं और उन्हें 'चाची 420', 'नायगन', 'महानदी', 'इंडियन', 'विक्रम' और कई अन्य हिट फिल्मों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. इसके अलावा एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा को 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन रीजनल सिनेमा' और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को भी 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन फैशन इन सिनेमा' के लिए सम्मानित किया जाएगा.
बता दें कि 68 वर्षीय हासन ने 1960 की तमिल फिल्म 'कलाथुर कन्नम्मा' में छह साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था. फिल्म में उन्हें प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति से स्वर्ण पदक मिला था. इसके अलावा उन्होंने एक स्कूल शिक्षक के रूप में अपने प्रदर्शन के लिए चार राष्ट्रीय पुरस्कारों में से पहला जीता था. इसके बाद सुपरस्टार ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. कमल ने न केवल तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में बल्कि हिंदी और बंगाली में भी बेहतर काम किया है.