दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कमल हासन ने बर्थडे पर चैन्नई के चिल्ड्रन हॉस्पिटल में किया इस खास मशीन का उद्घाटन, मिलेगी ये फैसिलिटी - कमल हासन ने किया वॉटर सर्विंग मशीन का उद्घाटन

Kamal Haasan Inaugurate Water Serving Machine On his Birthday: आज 7 नवंबर को सुपरस्टार कमल हासन अपना 69वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने चैन्नई के एक चिल्ड्रन हॉस्पिटल में वॉटर सर्विंग मशीन का उद्घाटन किया है.

Kamal haasan (ANI)
कमल हासन बर्थडे (एएनआई)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 5:50 PM IST

चेन्नई:साउथ सुपरस्टार कमल हासन आज 7 नवंबर को अपना 69वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने चैन्नई के एग्मोर चिल्ड्रन हॉस्पिटल में वॉटर सर्विंग मशीन का उद्घाटन किया. इस मशीन की खास बात है कि यह मशीन हवा से पानी खींचती है. इस कार्यक्रम को तमिलनाडु के हैल्थ एंड फैमिली वेलफेयर मिनिस्टर मा. सुब्रमण्यम और मंत्री पी. के.शेखर बाबू ने कमल हासन का स्वागत किया.

कमल हासन ने किया वॉटर मशीन का उद्घाटन

चिल्ड्रन हॉस्पिटल में लगाई जाएगी यह मशीन
नए प्रोजेक्ट पर बात करते हुए एक्टर कलम हासन ने कहा, ' यह एक पॉलीटिकल बिजनेस से ज्यादा लोगों की भलाई के लिए है. दरअसल यह एक ऐसी मशीन है जो हवा से पानी खींचती है. यह एक एयर वॉटर मशीन है जिसका यूज मैंने खुद किया है. पिछले दो साल से राज कमल ऑफिस की छत पर कर रहे हैं. हम एकदम प्योर वॉटर पीते हैं. मुझे लगता है कि अभी चिल्ड्रन हॉस्पिटल से सिर्फ शुरूआत हुई है सरकार बाकी हॉस्पिटल में भी इस प्रोजेक्ट का लाभ पहुंचा सकती है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिलेगा.

आईआईटी मद्रास ने बनाई ये मशीन
कमल हासन ने आगे कहा, 'यह मशीन इंडियन और तमिलियन आईआईटी (मद्रास) द्वारा बनाई गई है. हम पानी खत्म होने के डर के बिना ताजा पानी पी सकते हैं. यहां जो लोग (मंत्री) हैं वे इसे लेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि यह मशीन स्थापित हो. जो लोग यहां आए हैं वे पॉलीटिकल नहीं बल्कि परोपकार के बारे में सोचने वाले लोग हैं.

कमल हासन को उनके बर्थडे पर कई बॉलीवुड और टॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने विश किया है. जिनमें साउथ एक्टर ममूटी, मोहनलाल, आमिर खान और एक्ट्रेस काजोल शामिल हैं. इस बीच कमल हासन ने बर्थडे के एक दिन पहले उनकी अपकमिंग फिल्म के टाइटल का अनाउंसमेंट किया. कमल हासन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपना फर्स्ट-लुक पोस्टर शेयर कर अपनी फिल्म के टाइटल का अनाउंसमेंट किया. जिसका नाम होगा 'ठग लाइफ', जिसके डायरेक्टर मणिरत्नम होंगे और इसे राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और मद्रास टॉकीज ने को-प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा कमल हासम साइंस-फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आएंगे.

काजोल ने कमल हासन को किया बर्थडे विश

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details