मुंबई : सुदीप्तो सेन की विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बरकरार है. फिल्म बीती 5 मई को रिलीज हुई है और अभी तक करोड़ के आंकडे़ में कमाई कर रही है. फिल्म ने दो हफ्ते में ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है. फिल्म अपनी रिलीज के 23वें दिन में चल रही और फिल्म ने 22वें दिन भी अच्छा बिजनेस किया है. हालांकि फिल्म कमाई की रफ्तार थम गई हैं, लेकिन लोगों के बीच इसकी चर्चा कम नहीं हुई है. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तरह भी इस फिल्म पर दो धड़े बट चुके हैं. एक तरफ फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी तरफ इस फिल्म को भी राजनीतिक प्रोपेगेंडा बताया जा रहा है. अब इस फिल्म पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर कमल हासन ने बड़ा बयान दिया है.
एक मीडिया इंटरव्यू में बोलते हुए 'विक्रम' स्टार ने कहा, 'मैंने तुमसे कहा था, मैं प्रोपेगेंडा वाली फिल्मों के खिलाफ हूं, अगर आप 'सच्ची कहानी' लिखते हैं, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है, यह वास्तव में सच होनी चाहिए और यह तो बिल्कुल सच नहीं है'.
बता दें, इस फिल्म पर अब तक कई फिल्म स्टार अपनी आपत्ति और सहमति जता चुके हैं. सहमति जताने वालों में फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कंगना रनौत शामिल हैं.