दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

प्रभास से तृषा कृष्णन समेत इन साउथ-बॉलीवुड स्टार्स ने कमल हासन को विश किया बर्थडे, फैंस भी दे रहे खूब बधाई - Kamal Haasan new movie

Kamal Haasan Birthday : साउथ सुपरस्टार कमल हासन को उनके 69वें बर्थडे पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है. इस कड़ी में साउथ से लेकर बॉलीवुड स्टार्स उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं.

Kamal Haasan Birthday
कमल हासन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 11:37 AM IST

Updated : Nov 7, 2023, 1:02 PM IST

हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन और उनके फैंस के लिए आज 7 नवंबर का दिन बेहद खास है. इस दिन कमल हासन अपना जन्मदिन मनाते हैं और आज 7 नवंबर 2023 को विक्रम स्टार 69 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर कमल हासन ने अपने फैंस को अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' का तोहफा दिया और फिल्म से अपने साथ-साथ को-स्टार्स के भी फर्स्ट लुक साझा किए. अब कमल हासन के 69वें बर्थडे पर उनके फैंस के साथ-साथ साउथ सिनेमा के स्टार्स भी बर्थडे विश कर रहे हैं. इस कड़ी में साउथ सुपस्टार प्रभास से लेकर एक्टन की नई फिल्म की एक्ट्रेस तृषा कृष्णन समेत इन स्टार्स ने जन्मदिन पर बधाई दी है.

प्रभास और तृषा का बर्थडे पोस्ट

बाहुबली स्टार्स प्रभास ने किया विश

बाहुबली स्टार्स प्रभास ने सुपरस्टार कमल हासन को बर्थडे विश कर लिखा है, एक एक्टर से लीजेंड और फिर आइकन..आपको देखकर हम बड़े हुए, कमल हासन सर आपको जन्मदिन मुबारक, मेरा सौभाग्य है कि आपके साथ काम किया.

एक्टर सिद्धार्थ का बर्थडे पोस्ट

वहीं, ठग लाइफ की को-एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने कमल हासन को बर्थडे विश करते हुए लिखा है, हैप्पी बर्थडे कमल हासन सर, आपके साथ सिनेमा का अनुभव शानदार है'.

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में एक्टिव एक्टर सिद्धार्थ ने कमल हासन को पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई देते हुए लिखा है, जन्मदिन मुबारक हो कमल हासन सर, द ग्रेस्टेस्ट'. इंडियन 2 के डायरेक्टर शंकर ने भी कमल हासन को इंडियन 2 के बीटीएस तस्वीर शेयर कर जन्मदिन विश किया है.

बेटी श्रुति हासन ने स्टार पिता कमल हासन के बर्थडे पर एक शानदार पोस्ट कर उन्हें जन्मदिन विश किया है. श्रुति ने पिता का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्टार के बचपन की तस्वीरें भी दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर कर श्रुति ने लिखा है, माई डियर अप्पा, हैप्पी बर्थडे, आप और आपके विचार महान है और बहुत कुछ सीखा है, आपने एक शानदार व्यक्तित्व हैं, आप सिंगिंग, डासिंग और एक्टिंग हर कला में माहिर हैं, दुआ करती हूं कि आपका हर साल शानदार रहे, लव यू सो मच पा...ओजी रॉकस्टार

ये भी पढे़ं : कमल हासन के बर्थडे पर 'ठग लाइफ' से नया पोस्टर जारी, साउथ सुपरस्टार की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए आमिर खान
Last Updated : Nov 7, 2023, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details