मुंबई:बॉलीवुड फिल्म मेकर और एक्टर कमाल आर खान अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने इजरायल से हाल ही में भारत लौटीं नुसरत भरुचा पर निशाना साधा है. हाल ही में इसरायल में आतंकी हमला हुआ, उस समय नुसरत भरुचा वहीं पर थी और उनकी टीम से उनका कोई सपंर्क नहीं हो पा रहा था. लेकिन बाद में एंबेसी की मदद से नुसरत सुरक्षित भारत लौट आईं हैं.
केआरके ने किया ट्वीट
नुसरत की इस घर वापसी पर केआरके को शक हुआ और उन्होंने इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने नुसरत की भारत वापसी पर शक जाहिर करते हुए ट्वीट किया,'नुसरत भरुचा शनिवार को इंडिया वापस आ गई थी. लकिन रविवार की सुबह उन्होंने खबर दी कि इजरायल में उनका उनकी टीम के साथ कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा था. एक घंटे बाद उन्होंने खबर दी कि वो सुरक्षित हैं और फ्लाइट लेने के लिए एअरपोर्ट पहुंच गई है. उसके एक घंटे बाद वे वीडियो पोस्ट कर बताती हैं कि वो मुंबई पहुंच गई है. अब आप सोच सकते हैं कि वो कितनी बड़ी ड्रामेबाज है'.