दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

IND vs PAK : 'कमाल कर दिया बॉयज', पाक के खिलाफ टीम इंडिया की विराट जीत से खुश हुए अजय देवगन - एशिया कप

IND vs PAK : एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ के टीम इंडिया की बड़ी जीत से बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन का दिल बाग-बाग हो गया है और उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई भेजी है.

IND vs PAK
अजय देवगन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 10:27 AM IST

हैदराबाद :श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से मात देकर देशवासियों के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी है. भारत ने पाकिस्तान को पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 357 रनों का विराट लक्ष्य दिया था. वहीं, इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबादों की सर्जिकल स्ट्राइक के आगे घुटने टेक गई और 32 ओवरों में महज 128 रन बनाकर सिमट गई. वहीं, पाकिस्तान पर इस विराट जीत का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है. बॉलीवुड में पाक के खिलाफ इंडिया की बड़ी जीत से खुशी का माहौल है.

अनुष्का शर्मा ने अपने स्टार खिलाड़ी हसबैंड विराट कोहली के शानदार शतक (80 गेदों में 122 रन) को चिल किया और सोशल मीडिया पर आकर अपनी खुशी का इजहार किया है. वहीं, लंबे अरसे बाद अपने बल्ले से बरसे केएल राहुल ने भी शतक जड़क आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. वहीं, एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने पति के शतक के बाद पोस्ट किया की अंधेरा खत्म वहीं, अथिया शेट्टी के स्टार पिता सुनील शेट्टी ने भी दामाद की पारी की जमकर प्रशंसा की और वहीं, अहान शेट्टी को भी जीजा राहुल की बल्लेबाजी ने इंप्रेस किया.

अब बॉलीवुड स्टार और सिंघम अजय देवगन ने भी पाक के खिलाफ भारत की विराट जीत का जश्न मनाया है. अजय देवगन ने अपने इंडिया की जीत पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर टीम इंडिया को बधाई दी और अपनी खुशी जाहिर की . अजय देवगन ने अपने X अकाउंट पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा है, शानदार बैटिंग और इंप्रेसिव गेंदबाजी..कमाल कर दिया बॉयज.. कुछ जीत फन होती हैं'.

बता दें, टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 228 रनों के बडे़ अंतर से हराया है, जिसने टूर्नामेंट में टीम इंडिया को अंकतालिका में टॉप पर पहुंचा दिया है.

ये भी पढ़ें : Athiya Shetty: KL राहुल के शतक पर खुशी से झूमे ससुर सुनील शेट्टी, पति का कमबैक देख बोलीं अथिया शेट्टी- अंधेरी रात खत्म...

ABOUT THE AUTHOR

...view details