हैदराबाद : साउथ के स्टार प्रभास की आने वाली फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर दर्शक और फैंस काफी एक्साइटेड हैं. यह फिल्म भारतीय फिल्मों की सबसे महंगी फिल्म में से एक हैं. इसी बीच, फिल्म के सेट से प्रभास की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई है. तस्वीरें लीक होने के बाद प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने फिल्म को कॉपीराइट कानूनों को संरक्षित किए जाने पर एक बयान जारी किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
वैजयंती मूवीज ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक फिल्म से जुड़ा एक कानूनी कॉपीराइट नोटिस जारी किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'कानूनी कॉपीराइट नोटिस- वैजयंती मूवीज जनता को सूचित करना चाहती है कि 'कल्कि 2898 एडी' और इसके सभी कंपोनेंट्स कॉपीराइट लॉ द्वारा संरक्षित हैं. फिल्म के किसी भी हिस्से को साझा करना, चाहे वह सीन्स, फुटेज या इमेज हो, अवैध और दंडनीय है. साइबर पुलिस के सहयोग से आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'