दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kalki 2898 AD: 'कल्कि 2898 एडी' सेट से प्रभास की तस्वीरें लीक होने पर मेकर्स का 'धमकी' भरा एलान, बोले- अगर.... - वैजयंती मूवीज नोटिस

Kalki 2898 AD: 'कल्कि 2898 एडी' के सेट से एक फोटो लीक हुई है, जिसके बाद फिल्म के प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने फिल्म को लेकर एक अपडेट साझा किया है, जिसमें कॉपीराइट कानूनों द्वारा संरक्षित होने के बारे में बताया गया है. वैजयंती मूवीज ने

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 5:32 PM IST

हैदराबाद : साउथ के स्टार प्रभास की आने वाली फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर दर्शक और फैंस काफी एक्साइटेड हैं. यह फिल्म भारतीय फिल्मों की सबसे महंगी फिल्म में से एक हैं. इसी बीच, फिल्म के सेट से प्रभास की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई है. तस्वीरें लीक होने के बाद प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने फिल्म को कॉपीराइट कानूनों को संरक्षित किए जाने पर एक बयान जारी किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

वैजयंती मूवीज ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक फिल्म से जुड़ा एक कानूनी कॉपीराइट नोटिस जारी किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'कानूनी कॉपीराइट नोटिस- वैजयंती मूवीज जनता को सूचित करना चाहती है कि 'कल्कि 2898 एडी' और इसके सभी कंपोनेंट्स कॉपीराइट लॉ द्वारा संरक्षित हैं. फिल्म के किसी भी हिस्से को साझा करना, चाहे वह सीन्स, फुटेज या इमेज हो, अवैध और दंडनीय है. साइबर पुलिस के सहयोग से आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'

हाल ही में मेकर्स ने 'प्रोजेक्ट के' का नाम बदलकर 'कल्कि 2898 एडी' किया है. यह एक साइंस-फाई फिल्म है, जिसमें प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन नजर आएंगे. इनके अलावा फिल्म में पसुपति और दिशा पटानी भी दिखाई देंगी. सितारों से सजी यह साइंस फाई फिल्म अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details