हैदराबाद : सालार पार्ट 1 सीजफायर से बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रहे बाहुबली स्टार प्रभास अपनी अगली माइथोलॉजिकल साइंस-फिक्शन फिल्म कल्कि 2898एडी से भी चर्चा में हैं. कल्कि 2898 एडी में प्रभास के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी और साउथ सुपरस्टार कमल हासन अहम रोल में होंगे. फिल्म की रिलीज डेट 12 जनवरी है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि कल्कि 2898 एडी 12 जनवरी को रिलीज नहीं होगी. जानिए अब कब रिलीज होगी फिल्म?
सालार स्टार प्रभास के फैंस को फिल्म कल्कि 2898 एडी का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन इस खबर को जानकर प्रभास की 'डार्लिंग्स' यानि फैंस को बड़ा धक्का लगा सकता है. कहा जा रहा है कि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है और कल्कि 2898 एडी की नई रिलीज डेट वायरल हो रही है.