दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज डेट पर फैंस कन्फ्यूज, जानें थिएटर्स में कब दस्तक देगी प्रभास की फिल्म - प्रभास फिल्म

Kalki 2898 AD : आगामी 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म कल्कि 2898 एडी की क्या रिलीज डेट बदल गई है. क्या अब 12 जनवरी को रिलीज नहीं होगी फिल्म. अब कब रिलीज होगी प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म जानें.

Kalki 2898 AD
कल्कि 2898 एडी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 9, 2024, 2:29 PM IST

हैदराबाद : सालार पार्ट 1 सीजफायर से बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रहे बाहुबली स्टार प्रभास अपनी अगली माइथोलॉजिकल साइंस-फिक्शन फिल्म कल्कि 2898एडी से भी चर्चा में हैं. कल्कि 2898 एडी में प्रभास के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी और साउथ सुपरस्टार कमल हासन अहम रोल में होंगे. फिल्म की रिलीज डेट 12 जनवरी है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि कल्कि 2898 एडी 12 जनवरी को रिलीज नहीं होगी. जानिए अब कब रिलीज होगी फिल्म?

सालार स्टार प्रभास के फैंस को फिल्म कल्कि 2898 एडी का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन इस खबर को जानकर प्रभास की 'डार्लिंग्स' यानि फैंस को बड़ा धक्का लगा सकता है. कहा जा रहा है कि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है और कल्कि 2898 एडी की नई रिलीज डेट वायरल हो रही है.

अब कब रिलीज होगी फिल्म?

कहा जा रहा है कि फिल्म अब 9 मई 2023 को गर्मियों में रिलीज होगी. हालांकि मेकर्स की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. वहीं, कल्कि 2898 एडी की रिलीज डेट भी इंटरनेट पर भी शो नहीं हो रही है. वहीं, अब कल्कि 2898 एडी के मेकर्स का इस पर इंतजार हो रहा है कि वह जल्द इस कन्फ्यूजन को दूर करें.

बता दें, हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ने आईआईटी बाम्बे में फिल्म के लिए इवेंट किया था, जहां उन्होंने फिल्म के ट्रेलर को लेकर कई बातें की थी. लेकिन अब अचानक फिल्म की रिलीज डेट बदलने की खबरों फैंस को चिंता में डाल दिया है.

ये भी पढे़ं : Amitabh Bachchan: आधी रात को बिग बी ने 'कल्कि 2898 एडी' से दिखाई अपनी पहली झलक, फिल्म मेकर्स के लिए लिखा ये प्यारा नोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details