मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री को'सैटरडे सैटरडे' और 'काला चश्मा' जैसे सुपरहिट गाने देने वाले सिंगर इंदीप बख्शी ने एक बार फिर से बादशाह के खिलाफ बयान दिया है. अपने नए गाने 'मैं जिंदा हूं' को लेकर चर्चा में चल रहे सिंगर ने इस दौरान कहा कि रैपर दूसरे सिंगर्स को खुद से छोटा आंकते हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह जब वह बादशाह से पहली बार मिले थे तो उनका रिएक्शन कैसा था. उन्होंने कहा कि वह अक्सर यह देखते आए हैं कि बादशाह का नजरिया कैसा है.
बादशाह पर भड़के 'काला चश्मा' सिंगर इंदीप बख्शी, बोले- मैं उनका रियल साइड जानता हूं - Indeep Bakshi got angry on Badshah
Indeep Bakshi On Badshah : 'सैटरडे सैटरडे' और 'काला चश्मा' जैसे गानों के सिंगर इंदीप बख्शी ने एक बार फिर से बादशाह के खिलाफ बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने सिंगर को लेकर बड़ी बात कही है.
By IANS
Published : Nov 6, 2023, 8:31 PM IST
इंदीप ने कहा कि 'मैं बादशाह को अन्य सिंगर्स को छोटा आंकते हुए देखता रहा हूं और मैं उनका रियल साइड जानता हूं, मैं उनसे 2010 में अपने गानों के लिए एक कॉमन फ्रेंड के जरिए उस समय मिला था जब वह इंडिया और अपना म्यूजिक के साथ ही सब कुछ छोड़कर जाने वाले थे. उन्होंने आगे कहा उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो 'जवानी' बनाया था, लेकिन वह रिलीज नहीं हुआ और हमारे गाने 'सैटरडे सैटरडे' के बाद उसके लिए मैंने पर्सनली रूप से मार्केटिंग और ग्राउंड प्रमोशन किया था. वह धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा उठाया गया एक ग्लोबल हिट बन गया.
बता दें कि 2017 में इनदीप बख्शी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. इस घटना के बाद सिंगर को आगे आना पड़ा और 'काला चश्मा' जैसी हिट फिल्मों में लिरिसिस्ट के रूप में अपने योगदान को स्पष्ट करना पड़ा. हालांकि, इस विवाद से उनके और बादशाह के बीच दूरियां आ गईं. लंबे समय के बाद इंदीप अपनी लेटेस्ट कम्पोजिशन 'मैं जिंदा हूं' के साथ फैंस का मनोरंजन करने के लिए वापस आ रहे हैं. इंदीप, बादशाह के साथ लंबे समय से मतभेद रखने वाले रैपर हनी सिंह के समर्थन में भी आगे आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि 'मैं हमेशा हनी सिंह को सपोर्ट करूंगा, भले ही वह मेरे गाने में हों या नहीं. ऐसा इसलिए है क्योंकि मुझे उस दर्द का एहसास है, जिससे वह गुजरे हैं और जिस तरह से वह अपने डार्क फ्रेज से कमबैक कर रहे हैं.