मुंबई :बॉलीवुड की दमदार अभिनय करने वाली 90 के दशक की एक्ट्रेस काजोल ने 9 जून को अपने एक पोस्ट से फैंस का दिल बैठा दिया है. एक्ट्रेस ने अपने 9 जून के पोस्ट में कहा है कि वह सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं. काजोल ने इस पोस्ट में लिखा कि वह लाइफ के बहुत कठिन दौर से गुजर रही हैं. अब वो कठिन फेज क्या है, इसे जानने के लिए फैंस बेताब हैं और एक्ट्रेस के सोशल मीडिया से ब्रेक लेने पर चिंतित हैं. वहीं, काजोल ने इंस्टाग्राम से अपने सभी पोस्ट भी डिलीट कर दिए है. इधर, काजोल के सोशल मीडिया से जाने पर फैंस के मुंह लटक गये हैं तो वहीं ट्रोलर्स इसे एक्ट्रेस का कोई नया पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं.
वहीं, सोशल मीडिया से ब्रेक लेने के बाद काजोल को बांद्रा में स्पॉट किया गया है. यहां एक्ट्रेस को नीले रंग के आउटफिट में अपनी कार के पास बहुत ही तेजी से जाते हुए देखा गया. वीडियो में देखने से पता चल रहा है कि एक्ट्रेस का मूड बिल्कुल भी ठीक नहीं है.
वहीं यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट्स कर एक्ट्रेस से उनके सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की वजह पूछ रहे हैं.