मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने हर बार की तरह इस बार भी पूरे परिवार के साथ मिलकर धूमधाम से दुर्गा पूजा सेलिब्रेट किया. इस दौरान उनके बेटे युग ने पंडाल में प्रसाद परोसा, जिसका एक खूबसूरत वीडियो मां काजोल ने शेयर किया है. इस वीडियो में वह पंडाल में पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भोग परोसते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है.
इंस्टाग्राम पर काजोल ने एक वीडियो साझा किया, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया, 'मेरे बेटे पर बहुत गर्व है और सभी .. परंपरा जारी है ... दुर्गापूजा प्राउड मोमेंट, प्राउड मॉम, ब्लेसिंग्स रिसिव्ड. वीडियो में काजोल और युग को पारंपरिक पोशाक में दुर्गा पूजा पंडाल में भक्तों को भोग परोसते हुए देखा जा सकता है. 'इश्क' एक्ट्रेस द्वारा वीडियो शेयर करने के तुरंत बाद, फैंस ने कमेंट बॉक्स को दिल और आग के इमोटिकॉन्स से भर दिया.
एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने कमेंट कर कहा 'बहुत प्यारी मैं भी आना चाहती हूं. एक फैन ने लिखा, 'काजोल मैम, कोलकाता की ओर से आपको दुर्गा पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं'. दुर्गा पूजा हिंदू त्योहार है, जिसे दुर्गोत्सव या शारोडोत्सव के रूप में भी जाना जाता है. बंगाली समुदाय के लिए दुर्गा पूजा सबसे बड़ा त्योहार है. इस वर्ष विजयादशमी 5 अक्टूबर को है.