दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

दुर्गा पूजा में काजोल के बेटे युग ने परोसा भोग तो गदगद हुईं मां, बोलीं- मुझे गर्व है - काजोल दुर्गा पूजा उत्सव

काजोल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका बेटा युग मुंबई के दुर्गा पूजा पंडाल में भोग परोसता नजर आ रहा है. एक्ट्रेस ने अपने बेटे का वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

etv bharat
काजोल के बेटे युग ने परोसा भोग

By

Published : Oct 3, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 4:06 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने हर बार की तरह इस बार भी पूरे परिवार के साथ मिलकर धूमधाम से दुर्गा पूजा सेलिब्रेट किया. इस दौरान उनके बेटे युग ने पंडाल में प्रसाद परोसा, जिसका एक खूबसूरत वीडियो मां काजोल ने शेयर किया है. इस वीडियो में वह पंडाल में पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भोग परोसते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है.

इंस्टाग्राम पर काजोल ने एक वीडियो साझा किया, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया, 'मेरे बेटे पर बहुत गर्व है और सभी .. परंपरा जारी है ... दुर्गापूजा प्राउड मोमेंट, प्राउड मॉम, ब्लेसिंग्स रिसिव्ड. वीडियो में काजोल और युग को पारंपरिक पोशाक में दुर्गा पूजा पंडाल में भक्तों को भोग परोसते हुए देखा जा सकता है. 'इश्क' एक्ट्रेस द्वारा वीडियो शेयर करने के तुरंत बाद, फैंस ने कमेंट बॉक्स को दिल और आग के इमोटिकॉन्स से भर दिया.

एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने कमेंट कर कहा 'बहुत प्यारी मैं भी आना चाहती हूं. एक फैन ने लिखा, 'काजोल मैम, कोलकाता की ओर से आपको दुर्गा पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं'. दुर्गा पूजा हिंदू त्योहार है, जिसे दुर्गोत्सव या शारोडोत्सव के रूप में भी जाना जाता है. बंगाली समुदाय के लिए दुर्गा पूजा सबसे बड़ा त्योहार है. इस वर्ष विजयादशमी 5 अक्टूबर को है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल जल्द ही वेब सीरीज 'द गुड वाइफ' में नजर आने वाली हैं. यह सीरीज इसी नाम के अमेरिकी कोर्टरूम ड्रामा का एक भारतीय रूपांतरण है, जिसमें मुख्य भूमिका में जुलियाना मार्गुलीज ने अभिनय किया है. इस शो के सात सीजन हैं और यह 2016 में समाप्त हुआ.

सीरीज में काजोल एक हाउसवाइफ की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जो अपने पति के जेल जाने के बाद एक वकील के रूप में काम करने के लिए जाती है. सुपन वर्मा द्वारा निर्देशित सीरीज डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. एक्ट्रेस अहाना कुमरा और विशाल जेठवा के साथ 'सलाम वेंकी' में भी जल्द नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन रेवती ने किया है.


यह भी पढे़ं- Gandhi Talks Teaser: गांधी जयंती पर विजय सेतुपति की मूक फिल्म 'गांधी टॉक्स' का टीजर आउट

Last Updated : Oct 3, 2022, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details