मुंबई:काजोल ने 5 अगस्त को अपना 49वां जन्मदिन मनाया. उनके पति और एक्टर अजय देवगन ने अपनी खूबसूरत एक्ट्रेस के लिए एक स्पेशल विश शेयर की थीं. वहीं, आज, 6 अगस्त को, काजोल ने भी सोशल मीडिया पर एक स्पेशल थैंक्यू नोट पोस्ट किया है. उन्होंने अपने बर्थडे केक की एक झलक साझा की है.
काजोल ने रविवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे की कुछ खास तस्वीरें पोस्ट की हैं और कैप्शन में लिखा है, 'यह कमरा और यह दिन बहुत प्यार, हंसी, आशीर्वाद और उन सभी अच्छी चीजों से भरा था जिनका मैं नाम भी नहीं बता सकती. मैं केवल इतना कह सकती हूं कि मैं खूश नसीब हूं. आप सभी को और मुझसे प्यार करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद. मुझे कल यह महसूस हुआ. मेरे दोस्तों और परिवार से लेकर मेरे सुपर ऑसम फैंस तक.. लव यू राइट बैक.'
वहीं, काजोल के बर्थडे पार्टी की इनसाइड वीडियो सामने आई हैं. वीडियो में काजोल के साथ टार्जन एक्टर वत्स्ल सेठ भी भी केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.