Kajol : 'फीमेल प्लेजर' पर काजोल ने ये क्या कह दिया, 'लस्ट स्टोरी-2' की रिलीज से पहले मचा हंगामा - लस्ट स्टोरी 2 रिलीज
Kajol : एक्ट्रेस काजोल ने अपनी अपकमिंग सीरीज लस्ट स्टोरी 2 के प्रमोशन के दौरान फीमेल प्लेजर पर बड़ी बात कही है. क्या आप नहीं जानना चाहेंगे.
एक्ट्रेस काजोल
By
Published : Jun 28, 2023, 12:54 PM IST
|
Updated : Jun 28, 2023, 1:03 PM IST
हैदराबाद : दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी अपकमिंग सीरीज लस्ट स्टोरी 2 से चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह एक अहम रोल प्ले करने जा रही हैं. इस सीरीज की रिलीज होने की घड़ी बेहद नजदीक है. ऐसे में इस सीरीज की स्टारकास्ट काजोल, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा इंटरव्यू में लव और लस्ट को लेकर अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं. हाल ही में नीना गुप्ता ने अपने करियर के एक किसिंग सीन का खुलासा किया था. अब काजोल ने 'फीमेल प्लेजर' अपनी राय रखते हुए बड़ी बात कही है. काजोल की इस बात को जानने के बाद पुरुष एक बार को सोचने पर मजबूर हो सकते हैं.
फीमेल प्लेजर पर काजोल के बोल
काजोल ने सीरीज लस्ट स्टोरी 2 पर बोलते हुए कहा है कि इसे नॉर्मल कर देना चाहिए और इस समाज में खाने-पीने की तरह नॉर्मल समझना चाहिए. काजोल ने कहा, 'एक समय में हम इस पर खुसकर बात किया करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है, आखिर यह भी तो हमारी जिंदगी का हिस्सा है, मुझे नहीं लगता कोई इसके बिना रह सकता है, इसलिए मैं मानती हूं कि इस नॉर्मलाइज कर देना ही बेहतर है, ठीक उसी तरह जैसे हमारी खाने-पीने की आदतें, मैं यह भी मानती हूं कि यह हमारी बातों का हिस्सा होना चाहिए, इसके बारे में बात ना करना गलत मामलों की संख्या को बढ़ाता है और फिर लोग पर इस ज्यादा अंटेशन करते हैं'.
कब रिलीज होगी लस्ट स्टोरी 2 ?
काजोल, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, मृणाल ठाकुर, कुमुद मिश्रा, अमृता सुभाष, तिलोतमा, अगंद बेदी इस सीरीज के अहम कलाकार है, जो अपने-अपने रोल में नजर आने वाले हैं. इस सीरीज को भी चार डायरेक्टर्स ने मिलकर बनाया है, जिसमें आर बालकी, कोंकणा सेन शर्मा, सुजॉय घोष और अमित शर्मा रविंद्रन का नाम शामिल है. यह सीरीज कल यानि 29 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.