मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और एक्टर अजय देवगन लाइफ को जमकर इंजॉय करते हैं. काजोल-अजय अक्सर एक दूसरे के बारे में शानदार और मजेदार खुलासा करते नजर आते हैं. एक बार फिर से काजोल ने अजय देवगन के विषय में खुलासा करते हुए उनकी एक खासियत के विषय में बताई हैं. पर्दे पर अलग-अलग किरदार निभा रहे अजय असल जिंदगी में स्वादिष्ट खाना बनाने वाले प्यारे पति हैं.
बता दें कि काजोल इस सप्ताह के अंत में जी टीवी के शो 'सा रे गा मा पा' पर अभिनेता विशाल जेठवा के साथ विशेष एपिसोड - '30 इयर्स ऑफ काजोल' की शोभा बढ़ाती नजर आएंगी. शूटिंग के दौरान, विशेष अतिथि काजोल ने अपने पति अजय देवगन के बारे में दिलचस्प खुलासा करते हुए यह जानकारी दी. जब भारती ने काजोल से अजय की कुकिंग स्किल्स और उनकी पसंदीदा डिश के बारे में पूछा, जिसे अजय पकाते हैं तो काजोल ने बताया कि जितना भी अविश्वसनीय लग सकता है, अजय को खाना बनाना बहुत पसंद है.