दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

काजोल को बेहद पसंद है अजय देवगन की ये खासियत, बोलीं- वो दरवाजा बंद... - काजोल अजय देवगन खासियत

काजोल ने एक टीवी शो के दौरान खुलासा करते हुए अजय देवगन की एक खासियत बताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 27, 2022, 10:26 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और एक्टर अजय देवगन लाइफ को जमकर इंजॉय करते हैं. काजोल-अजय अक्सर एक दूसरे के बारे में शानदार और मजेदार खुलासा करते नजर आते हैं. एक बार फिर से काजोल ने अजय देवगन के विषय में खुलासा करते हुए उनकी एक खासियत के विषय में बताई हैं. पर्दे पर अलग-अलग किरदार निभा रहे अजय असल जिंदगी में स्वादिष्ट खाना बनाने वाले प्यारे पति हैं.

बता दें कि काजोल इस सप्ताह के अंत में जी टीवी के शो 'सा रे गा मा पा' पर अभिनेता विशाल जेठवा के साथ विशेष एपिसोड - '30 इयर्स ऑफ काजोल' की शोभा बढ़ाती नजर आएंगी. शूटिंग के दौरान, विशेष अतिथि काजोल ने अपने पति अजय देवगन के बारे में दिलचस्प खुलासा करते हुए यह जानकारी दी. जब भारती ने काजोल से अजय की कुकिंग स्किल्स और उनकी पसंदीदा डिश के बारे में पूछा, जिसे अजय पकाते हैं तो काजोल ने बताया कि जितना भी अविश्वसनीय लग सकता है, अजय को खाना बनाना बहुत पसंद है.

उन्होंने आगे बताया 'हम अक्सर कहते हैं कि कुछ लोगों के हाथों में स्वाद होता है, अजय उन कुक में से एक हैं जिन्हें आप जानते हैं, जो कोई भी व्यंजन तैयार करते हैं और वह स्वादिष्ट बन जाता है. खाना पकाने में अजय को बहुत मजा आता है और जब वह खाना बना रहा होता है तो वह रसोई का दरवाजा बंद कर देता है. यहां तक कि जब वह खाना बना रहा होता है, तब भी वह अपनी रेसिपी या जो बना रहा होता है उसे साझा नहीं करता है. वह अक्सर मेरे लिए स्वादिष्ट खिचड़ी बनाता है और वह उनकी विशेषता है.

यह भी पढ़ें- विक्रम गोखले के लिए बिग बी ने CM को भेज दी थी चिट्ठी, जानें सालों पुराना ये पूरा किस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details