दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 25 साल बाद फिर 'अंजलि' बनीं काजोल, 'कुछ कुछ होता है' की सिल्वर जुबली पर बोलीं- बहुत सारी... - कुछ कुछ होता है

Kuch Hota Hai 25 years: 'कुछ कुछ होता है' के 25 साल पूरे के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने फिल्म से अंजलि के लुक रिक्रिएट करते हुए सोशल मीडिया पर साझा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 11:41 AM IST

Updated : Oct 16, 2023, 11:48 AM IST

मुंबई: 'कुछ कुछ होता है' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए आज, 16 अक्टूबर को 25 साल पूरे हो गए हैं. करण जौहर के इस डेब्यू फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी और सलमान खान की अहम भूमिका में दिखें थे. फिल्म के कास्ट इस खास पल का जश्न मना रहा है, काजोल ने फिल्म से अपने अंजलि वाले लुक को रिक्रिएट किया है.

'कुछ कुछ होता है' के 25 साल पूरे के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की सीरीज की क्लिप साझा की है, जिसमें वह फिल्म की अंजलि के लुक में नजर आ रही हैं. इसे शेयर करते हुए एक लंबे नोट के साथ लिखा है, '25 साल बाद अंजलि की जगह वापस लौटना (हालांकि बास्केटबॉल नहीं मिला). इस फिल्म से बहुत सारी यादें और प्यार जुड़ा है. बहुत खुशी है कि हर कोई इसे उतना ही प्यार करता है जितना मैं करती हूं. करण जौहर के लिए पहली और धर्मा मूवीज के लिए एक अमेजिंग जर्नी की शुरुआत. फैबुलस म्यूजिक जो आज भी गूंजता है.'

तस्वीरों और वीडियो की इस सीरीज में काजोल ब्लैक कलर के ट्राउजर में नजर आ रही हैं. ब्लैक कैप और शॉर्ट हेयरस्टाइल में फिल्म की अंजलि की तरह लग रही हैं. काजोल के इस पोस्ट को करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'ओएमजी, ये तो बहुत क्यूट लग रही है. लव यू माय डार्लिंग. मेरे अंजलि के इस लाइफ के लिए ढेर सारा प्यार.'

करण जौहर की इंस्टाग्राम स्टोरी

25 साल पहले आज ही के दिन करण जौहर की डेब्यू फिल्म, जिसमें शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी और सलमान खान लीड रोल में थे, सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने दर्शकों से आज भी प्यार मिलता है. फिल्म को प्यार देने के लिए के करण जौहर ने दर्शकों और फैंस को धन्यवाद कहा है,

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 16, 2023, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details