मुंबई: 'कुछ कुछ होता है' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए आज, 16 अक्टूबर को 25 साल पूरे हो गए हैं. करण जौहर के इस डेब्यू फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी और सलमान खान की अहम भूमिका में दिखें थे. फिल्म के कास्ट इस खास पल का जश्न मना रहा है, काजोल ने फिल्म से अपने अंजलि वाले लुक को रिक्रिएट किया है.
'कुछ कुछ होता है' के 25 साल पूरे के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की सीरीज की क्लिप साझा की है, जिसमें वह फिल्म की अंजलि के लुक में नजर आ रही हैं. इसे शेयर करते हुए एक लंबे नोट के साथ लिखा है, '25 साल बाद अंजलि की जगह वापस लौटना (हालांकि बास्केटबॉल नहीं मिला). इस फिल्म से बहुत सारी यादें और प्यार जुड़ा है. बहुत खुशी है कि हर कोई इसे उतना ही प्यार करता है जितना मैं करती हूं. करण जौहर के लिए पहली और धर्मा मूवीज के लिए एक अमेजिंग जर्नी की शुरुआत. फैबुलस म्यूजिक जो आज भी गूंजता है.'