दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : काजोल का 49वां बर्थडे, एक्ट्रेस ने एक दिन पहले दोस्तों संग की पार्टी, मिले ये खूबसूरत तोहफे - Ajay Devgan

WATCH : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अजय देवगन की स्टार वाइफ काजोल 5 अगस्त को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही हैं. बर्थडे से एक दिन पहले काजोल ने कुछ खास लोगों संग मुंबई के एक रेस्टोरेंट में पार्टी की, जहां पर उन्हें दोस्तों से खूबसूरत तोहफे मिले.

Kajol
काजोल का 49वां बर्थडे

By

Published : Aug 4, 2023, 5:09 PM IST

Updated : Aug 4, 2023, 5:16 PM IST

हैदराबाद : 90 के दशक की खूबसूरत और कमाल की एक्ट्रेस काजोल के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. कल 5 अगस्त का दिन 'बाजीगर' की एक्ट्रेस के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस दिन काजोल अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. 5 अगस्त 2023 को काजोल अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही हैं. ऐसे में काजोल के फैंस के लिए यह दिन भी बड़ा मायने रखता है. वहीं, बर्थडे से एक दिन पहले काजोल को मुंबई में स्पॉट किया गया है.

काजोल के हाथ में एक बैग और खूबसूरत फूलों का गुलदस्ता है. वहीं, काजोल ने एक खूबसूरत ब्लैक ड्रेस भी पहनी हुई है. इतना ही नहीं काजोल के चेहरे पर बर्थडे वाली एक मुस्कान भी साफ देखी जा रही है. लगता है कि काजोल अपने बर्थडे की तैयारियों में जुट चुकी हैं और शानदार ढंग से अपना 49वा बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं.

अब सोशल मीडिया पर आए वीडियो पर काजोल के फैंस जमकर काजोल को बर्थडे विश करने के साथ-साथ लाइक कर रहे हैं. बता दें, बर्थडे से एक दिन पहले काजोल अपने कुछ खास लोगों संग मुंबई के एक रेस्टोरेंट में पार्टी करती दिखीं और जब वह रेस्टोरेंट से बाहर आई थीं, उनके हाथ में एक गिफ्टेड बैग और फूलों का गुलदस्ता था. वहीं, काजोल के चेहरे पर लंबी सी मुस्कान भी देखी जा रही है.

काजोल का 49वां बर्थडे का जश्न

काजोल का वर्कफ्रंट

बता दें, काजोल को बॉलीवुड में तीन दशक से ज्यादा का समय हो चुका है और वह आज भी फिल्मों में अहम रोल करती नजर आती हैं. पिछली बार काजोल को सीरीज लस्ट स्टोरीज 2 में देखा गया था. इस सीरीज में उनके को-एक्टर संग लिप लॉक सीन ने हंगामा मचा दिया था, क्योंकि काजोल ने करियर में ऐसा पहली बार किया था. अब काजोल साल 2024 में फिल्म सरजमीन में नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं : Kajol : 48 की उम्र में काजोल ने तोड़ी No Kiss पॉलिसी, ऑन-स्क्रीन किस सीन से मचा दिया हंगामा
Last Updated : Aug 4, 2023, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details