दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आइकॉनिक फिल्म 'इश्क' के 26 साल पूरे होने पर काजोल ने शेयर की अनसीन फोटोज, बोलीं- हम सब कितने शानदार... - इश्क फिल्म रिलीज डेट

1997 की रोमांटिक एक्शन कॉमेडी ड्रामा 'इश्क' ने मंगलवार को अपनी रिलीज के 26 साल पूरे कर लिए. फिल्म की लीड एक्ट्रेस काजोल ने को-स्टार्स अजय देवगन, जूही चावला और आमिर खान के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की और सभी को 'फैब एक्टर' बताया.

Kajol-Ishq
काजोल-इश्क

By IANS

Published : Nov 28, 2023, 10:40 PM IST

मुंंबई: 1997 की रोमांटिक एक्शन कॉमेडी ड्रामा 'इश्क' ने मंगलवार को अपनी रिलीज के 26 साल पूरे कर लिए. फिल्म की लीड एक्ट्रेस काजोल ने को-स्टार्स अजय देवगन, जूही चावला और आमिर खान के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की और सभी को 'फैब एक्टर' बताया. इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आमिर, अजय, जूही और काजोल के साथ-साथ दलीप ताहिल, सदाशिव अमरापुरकर, जॉनी लीवर और मोहन जोशी सपोर्टिंग रोल्स में हैं.

फिल्म में आमिर ने राजा अहलावत की भूमिका निभाई, अजय ने अजय राय की भूमिका निभाई, वहीं काजोल ने काजल शर्मा और जूही ने मधु सक्सेना की भूमिका निभाई थीं. 15.5 मिलियन फॉलोअर्स के साथ काजोल ने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक फोटो शेयर की और लिखा: "यह तस्वीर तब ली गई थी जब हमने दिन भर स्विट्जरलैंड की पहाड़ियों पर घूमा.. आप यह नहीं देख सकते कि हम कितना थके हुए थे या उस वक्त हम कैसे थे। यहां सूरज इतनी देर से क्यों डूबता है। हम कितने फैब एक्टर्स थे ना...'

काजोल ने अपनी इस पोस्ट में अजय देवगन और जूही चावला को टैग किया. फैंस ने काजोल की पोस्ट पर प्यार बरसाया और लिखा: 'ओल्ड इज़ गोल्ड', 'काजोल मैम आप अभी भी शानदार हैं', 'आमिर और जूही की सिनेमा की मजबूत केमिस्ट्री', 'आप लोग बहुत अच्छे हैं'. वर्कफ्रंट की बात करें तो, काजोल की अगली फिल्म 'सरजमीन' और 'दो पत्ती' पाइपलाइन में हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details