मुंबई:करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' का 8वां सीजन 26 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला है. फर्स्ट एपिसोड का प्रोमो करण ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया था. फर्स्ट एपिसोड में बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण नजर आने वाले हैं. वहीं अब रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीजन में काजोल और रानी मुखर्जी एक साथ दिखाई देंगी.
'कॉफ़ी विद करण' के आठवें सीजन में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े बॉलीवुड नाम शामिल होंने जा रहे हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चचेरी बहनें काजोल और रानी मुखर्जी भी इस सीजन का हिस्सा होंगी, 2007 में प्रीमियर हुए कॉफी विद करण के दूसरे सीजन के बाद दोनों एक्ट्रेसेस इस चेट शो का हिस्सा बनेंगी. 'कॉफी विद करण' के आठवें सीजन का प्रीमियर 26 अक्टूबर को होगा, जिसमें शुरुआती एपिसोड में बॉलीवुड जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण नजर आएंगे.