मुंबई:नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा में बॉलीवुड सितारों की काफी सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रविवार को दुर्गा माता का दर्शन करने काजोल अपनी बहन और बेटे के साथ नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंची. इस दौरान उनकी मुलाकात जया बच्चन से हुई.
रविवार, 22 अक्टूबर को नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा में जया बच्चन ने काजोल, उनकी बहन तनीषा मुखर्जी, उनके बेटे युग देवगन और मां तनुजा से मुलाकात की. वायरल हो रहे एक वीडियो में काजोल पंडाल में जया बच्चन का ब्लाउज बड़े प्यार से ठीक करती नजर आ रही है. जया बच्चन भी हंसते हुए बातें करती नजर आ रही हैं. काजोल येलो-ग्रीन कॉम्बिनेशन वाल साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं जबकि जया ने ऑरेंज और पिंक कलर का सिल्क की साड़ी पहनी थी. उन्होंने अपने बन को गुलाब के फूलों से सजा रखा था.
काजोल और जया बच्चन के इस वीडियो के बाद नेटिजन्स के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए. एक यूजर ने लिखा है, 'जया जी स्माइल भी करती हैं वॉव.' एक यूजर ने लिखा है, 'खूबसूरत लोग एक साथ.'