दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Watch: दुर्गा पूजा में जब काजोल की फैमिली से मिली जया बच्चन, नेटिजन्स के आए ये रिक्शन्स - काजोल जया बच्चन

Durga Puja In Bollywood: नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा में बॉलीवुड सेलेब्स माता का दर्शन करने पहुंच रहे हैं, जहां से काफी सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रही है. हाल ही में काजोल और जया बच्चन का रीयूनियन मीटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. आइए आपको भी दिखाते हैं कभी खुशी कभी गम की इन दो हसीनाओं का रीयूनियन वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2023, 5:28 PM IST

मुंबई:नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा में बॉलीवुड सितारों की काफी सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रविवार को दुर्गा माता का दर्शन करने काजोल अपनी बहन और बेटे के साथ नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंची. इस दौरान उनकी मुलाकात जया बच्चन से हुई.

रविवार, 22 अक्टूबर को नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा में जया बच्चन ने काजोल, उनकी बहन तनीषा मुखर्जी, उनके बेटे युग देवगन और मां तनुजा से मुलाकात की. वायरल हो रहे एक वीडियो में काजोल पंडाल में जया बच्चन का ब्लाउज बड़े प्यार से ठीक करती नजर आ रही है. जया बच्चन भी हंसते हुए बातें करती नजर आ रही हैं. काजोल येलो-ग्रीन कॉम्बिनेशन वाल साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं जबकि जया ने ऑरेंज और पिंक कलर का सिल्क की साड़ी पहनी थी. उन्होंने अपने बन को गुलाब के फूलों से सजा रखा था.

काजोल और जया बच्चन के इस वीडियो के बाद नेटिजन्स के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए. एक यूजर ने लिखा है, 'जया जी स्माइल भी करती हैं वॉव.' एक यूजर ने लिखा है, 'खूबसूरत लोग एक साथ.'

काजोल का कई वीडियो सामने आया है. एक वीडियो में वे अपनी मां और बहन के साथ कैमरे को पोज देती दिख रही हैं. वहीं, एक अन्य वीडियो में वे अपने बेटे युग को गले लगाते दिख रही हैं. काजोल, जया बच्चन के अलावा, शरबानी मुखर्जी, अनुपमा अभिनेता रूपाली गांगुली, सुमोना चक्रवर्ती और कुछ अन्य लोग भी पंडाल में देखे गए.

यह भी पढ़ें:

Sushmita Sen: बंगाली बाला बन 'मिस यूनिवर्स' ने बेटियों संग दुर्गा पंडाल में लगाए चार चांद, धुनुची डांस पर आया फैंस का दिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details