WATCH: कभी रोमांटिक डेट तो कभी सईंया के बाहों में खोई दिखीं काजल अग्रवाल, एक्ट्रेस ने कुछ इस अंदाज में पति को किया वेडिंग एनिवर्सरी विश - काजल अग्रवाल
Kajal-Gautam Wedding Anniversary: काजल अग्रवाल और उनके पति गौतम किचलू आज अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. कपल को इस बंधन में बंधे तीन साल हो गए हैं. इस खास दिन पर एक्ट्रेस ने एक प्यारा-सा रोमांटिक वीडियो साझा किया है.
हैदराबाद:साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने आज ही के दिन गौतम किचलू संग शादी के बंधन में बंधी थी. आज कपल को शादी के 3 साल पूरे हो गए हैं. शादी की सालगिरह पर काजल अग्रवाल ने बिताए गए तीन साल के हसीन पलों को अपने फैंस संग साझा किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
काजल अग्रवाल ने आज, 30 अक्टूबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक वीडियो साझा किया और अपने पति को शादी की तीसरी सालगिरह की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस क्लिप को साझा करते हुए लिखा है, 'सूर्य के चारों ओर 3 साल मुबारक, एक साथ, सबसे अच्छे दोस्त!'
क्लिप की शुरुआत में काजल अग्रवाल को बीच पर अपने पति का हाथ थामे हुए देखा जा सकता है. इस क्लिप में काजल ने अपने पति के साथ कई हसीनों को जगह दिया है. उनकी रोमांटिक डेट से लेकर पेरेंट्स बनने तक का सफर, इस क्लिप में शामिल किया गया है.
काजल के पोस्ट करते ही फैंस ने उन्हें शादी की सालगिरह पर बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं. एक फैन ने कमेंट कर लिखा है, 'दोनों को शादी की सालगिरह की बधाई.' वहीं, एक ने लिखा है, 'आपकी सेटिंग गोल्स क्वीन.' एक दूसरे फैन लिखा है, 'एक साथ खूबसूरत लग रहे हैं.' अन्य फैंस कपल पर अपना लुटाया है. बता दें कि काजल ने हाल ही में नया घर खरीदा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने गृह प्रवेश की खास तस्वीरें शेयर की थीं.