दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kajal Aggarwal Indian 2 : मैटरनिटी ब्रेक के बाद काजल ने फिर शुरू की 'इंडियन-2' की शूटिंग, सामने आई तस्वीर

'मगधीरा' एक्ट्रेस काजल अग्रवाल मैटरनिटी ब्रेक पूरा करने के बाद काम पर वापसी कर ली है. काजल ने फिर से 'इंडियन-2' की शूटिंग शुरू कर दी है. एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 28, 2023, 2:15 PM IST

हैदराबाद : टॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल लंबी छुट्टी के बाद अपने काम पर वापसी कर ली है. काजल अग्रवाल ने मैटरनिटी ब्रेक के बाद 'इंडियन-2' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. शूटिंग फिर से शुरू करते ही स्टनर ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में उन्होंने अपने लुक का खुलासा नहीं किया है. तस्वीर में उनका चेहरा ढका हुआ है.

काजल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'इंडियन-2 कमिंग सून.' इस पोस्ट पर फैंस ने काफी कमेंट्स किया है. लोगों का मां बनने के बाद उनका वेलकम किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'इंडियन 2 में इस दो खूबसूरत और टैलेंटेड कॉम्बो का इंतजार है.' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है, 'काजू मां वापसी.' एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'हम आपके लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आशा है कि आप इस फिल्म के साथ दमदार वापसी करेंगे.

टॉलीवुड एक्ट्रेस काजल और उनके पति गौतम किचलू 19 मई 2022 को एक बेबी ब्वॉय नील किचलू के पेरेंट्स बने. तब से काजल मैटरनिटी ब्रेक पर थीं. काजल अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही थीं. वह समय-समय पर अपनी और अपने बेटे की तस्वीरें भी साझा करती हैं. अब 2 साल बाद वह 'इंडियन-2' के सेट पर वापसी की है.

काजल अग्रवाल ने 'इंडियन-2' में अपनी भूमिका के लिए घुड़सवारी की ट्रेनिंग भी ली. उन्होंने घोड़े की सवारी का एक वीडियो भी साझा किया. लंबे समय के बाद काम पर वापस आने के बारे में उन्होंने एक लंबा नोट लिखा. उसके नोट के एक हिस्से में लिखा था कि वह खुश है कि वह 'इंडियन-2' के साथ ड्रिल में वापस आ गई.

बता दें कि पिछले हफ्ते 'इंडियन-2' ने चेन्नई में एक नया शेड्यूल फिर से शुरू किया. बताया जा रहा है कि शूटिंग एक महीने तक चलेगी. क्रू 30 दिनों तक शूटिंग करेगा. बताया जा रहा है कि इसे सबसे लंबा शेड्यूल भी हो सकता है. इससे पहले, 'इंडियन-2' की टीम ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एक शेड्यूल पूरा किया.

इंडियन 2 के बारे में जानें
फिल्म में काजल अग्रवाल और रकुल प्रीत सिंह लीड एक्ट्रेस हैं. इसमें सिद्धार्थ, प्रिया भवानी शंकर, बॉबी सिम्हा, गुरु सोमसुंदरम और अन्य फिल्मी कलाकार भी शामिल हैं. अनिरुद्ध रविचंदर संगीतकार हैं. फिल्म का बैंकरोल लाइका प्रोडक्शंस और रेड जाइंट मूवीज ने किया है. इंडियन 2 तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन शंकर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें :डेढ़ महीने के बेटे संग नो-मेकअप लुक में दिखीं काजल अग्रवाल, बाहों में भरकर लाडले को जता रहीं प्यार

ABOUT THE AUTHOR

...view details