हैदराबाद : देश में टॉलीवुड की फिल्मों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चाहे कॉमेडी फिल्म हो, चाहे एक्शन या फिर हॉरर, दर्शक हर फिल्म को बढ़े ही मजे के साथ देखते हैं. फिल्मों के बढ़ते क्रेज के साथ-साथ टॉलीवुड की एक्ट्रेस की भी डिमांड बढ़ती जा रही है. टॉलीवुड की कई ऐसे एक्ट्रेस है, जो बॉलीवुड की एक्ट्रेसस को भी टक्कर देती हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के इन एक्ट्रेसस की लोकप्रियता न केवल सिनेमा तक बल्कि सोशल मीडिया पर काफी है.
रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना टॉलीवुड में काफी धूम मचा रही हैं. 'पुष्पा' (2021), 'वारिसु' (2023) जैसे सुपरहिट फिल्में करने के बाद सोशल मीडिया पर रश्मिका की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है. रश्मिका के इंस्टाग्राम पर 36.4 मिलियन फॉलोवर्स है. जबकि ट्विटर और फेसबुक पर क्रमश: 4.4 मिलियन और 7.3 मिलियन फैन उनको फॉलो करते हैं.
सामंथा रुथ प्रभु
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक चेहरा काफी लोकप्रिय है. वो चेहरा है- सामंथा रुथ प्रभु का. सामंथा का मासूम का चेहरा और एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. सामंथा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बात करें तो सामंथा का इंस्टाग्राम पर 24.4 मिलियन फॉलोवर्स है. वहीं ट्विटर पर 10.3 मिलियन है. जबकि फेसबुक पर 18 मिलियन और यूट्यूब पर 429K सब्सक्राइबर्स हैं.