दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

kajal Aggarwal : इस साउथ हसीना की पति संग तीन पीढ़ी एक फ्रेम में कैद, देखें 'सिंघम' एक्ट्रेस की ये फैमिली यादगार फोटो - काजल अग्रवाल का बेटा

टॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी फोटो शेयर की है, जिसमें किचलू और अग्रवाल परिवारों की तीन पीढ़ियां एक साथ नजर आ रही हैं.

Kajal Family Photo
काजल अग्रवाल फैमिली फोटो

By

Published : Apr 25, 2023, 4:38 PM IST

हैदराबाद :काजल अग्रवाल साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हाई-पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. प्रोफेशनल फ्रंट के अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी मदरहुड जर्नी की प्यारी-प्यारी तस्वीरें और वीडियो अपलोड करती रहती हैं. काजल अपने बेबी बॉय नील किचलू की तस्वीरें साझा करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह अपनी पूरी फैमिली के साथ नजर आ रही हैं.

काजल अग्रवाल ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पति गौतम किचलू और अपने प्यारे बेटे नील किचलू के साथ एक अनमोल फैमिली फोटो साझा की, जिसमें नील की मौसी, बुआ से लेकर उनके नाना और दादा तक नजर आ रहे हैं. तस्वीर में कुछ बच्चे को भी देखा जा सकता है. काजल ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'ला फैमिलिया ऑफ मैरोनडरफुल.' इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन को लाल दिल वाले इमोजी से भर दिया है. वहीं, कई फैंस ने 'क्यू फैमिली' लिखा है.

किचलू और अग्रवाल परिवारों की तीन पीढ़ियों को एक साथ एक फ्रेम में देख काजल के फैंस काफी खुश हुए हैं. हालांकि, जिस चीज ने इस तस्वीर को और अनमोल बना दिया, वह थी परिवार के हर सदस्य की पहनी गई व्हाइट कलर की टी-शर्ट, जिसके ऊपर नील के साथ उनका रिश्ता लिखा हुआ था और साथ में 'ओनेडरफुल' टैग भी था. नील के लिए यह एक बहुत ही सुंदर था. यह पहली बार नहीं है जब काजल अग्रवाल के इंस्टाग्राम पोस्ट सुर्खियों छाया हुआ है. वह अक्सर अपने बच्चे के साथ मनमोहक तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.

यह भी पढ़ें :Kajal Aggarwal Son : 1 साल का हुआ 'सिंघम' एक्ट्रेस का लाडला, शेयर की Sunshine Boy के First B'day की तस्वीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details