हैदराबाद:सपनों का घर खरीदना हर इंसान का एक खूबसूरत सपना होता है और जब यह सच हो जाए तो उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता है. खास बात है कि सिंघम एक्ट्रेस का यह सपना सच हो गया है. जी हां! साउथ के साथ ही बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से छाने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने नया आशियाना खरीद लिया है. काजल ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर कर फैंस को आशियाने की झलक दिखाई है.
Kajal Aggarwal Buys New Home : काजल अग्रवाल ने खरीदा नया आशियाना, फैमिली के साथ किया गृह प्रवेश पूजा - काजल अग्रवाल खरीदा नया घर
Kajal Aggarwal Buys New Home : 'सिंघम' एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपना नया घर खरीदा है. काजल ने बेटे नील और पति गौतम किचलू के साथ गृह प्रवेश पूजा की और फैंस के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
Published : Oct 29, 2023, 8:43 PM IST
बता दें कि मातृत्व को एंजॉय कर रहीं काजल अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर कैप्शन में लिखा 'जब मैं ये खुशखबरी आपके साथ शेयर कर रही हूं तो बहुत खुश हूं और इस ढेर सारी भावनाएं दौड़ रही हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में हमारे पवित्र आशियाने के लिए हमने गृह प्रवेश की पूजा हुई. यह प्रेम और श्रम से बना हमारा घर है! हम बहुत धन्य महसूस कर रहे हैं और हमारा दिल बहुत खुशियों से भर गया है.
काजल अग्रवाल ने जैसे ही इंस्टाग्राम अकाउंट पर खूबसूरत तस्वीरों की सीरीज को शेयर किया तो फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने लाइक्स के साथ ही बधाईयां देते हुए कमेंट सेक्शन को भर दिया. काजल ने गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधी और 2020 में मां बनी. काजल ने बेटे का नाम नील रखा है. गृह प्रवेश समारोह के दौरान ली गई तस्वीरों में काजल अग्रवाल बेबी पिंक कलर की कुर्ती के साथ येलो प्लाजो पहने नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया. वहीं, लिटिल नील ने मां के सात ट्यूनिंग करते और गौतम किचलू पीला कुर्ता, सफेद पायजामा और लाल शॉल ओढ़े नजर आए. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल हाल ही में भगवंत केसरी में सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण के साथ नजर आईं. इसके साथ ही काजल की झोली में कमल हासन स्टारर इंडियन 2 भी है, जो कि पिछले साल 2024 में रिलीज होगी.