मुंबई :बॉलीवुड की बेबाक 'क्वीन' कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों से चर्चा में रहती हैं. कंगना की पिछली रिलीज फिल्मे भले ही ना चली हो, लेकिन उनके कारनामे इतने बड़े हैं कि उन्हें इग्नोर करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. बीते दिन कंगना ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार को लेकर बॉलीवुड गैंग पर निशाना साधा था और खुद अपनी एक विनर्स लिस्ट तैयार कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी. इसके बाद कंगना का सकारात्मक ट्वीट आया था, जिसमें वह दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर के आतंकवादियों को पनाह देने पर पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाने पर उनकी तारीफ करती नहीं थक रही थीं. अब कंगना को एक यूजर ने कुछ ऐसा कहा है, जिसका जवाब देना कंगना की मजबूरी और जरूरी दोनों ही बन गया.
मुन्नवर से बोलो अपनी फिल्म हिट कराने के लिए- यूजर
काजल हिंदुस्तानी नामक एक ट्विटर अकाउंट ने कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की तस्वीर शेयर कर लिखा है, बहन कंगना टीम आपकी फिल्में आ रही हैं, जिस मुनव्वर फारुकी ने हमारे श्रीराम और मां सीता पर अभद्र टिप्पणी की, हिंदुओं ने उसके शो कैंसल कराए, मगर आपने तो उसके डूबते हुए करियर को लॉकअप मं बुलाकर सहारा दिया और विनर भी बना दिया, अब उसे ही बोलिए आपकी फिल्म भी हिट करवा देगा'.