मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री को 'एक था टाइगर', 'बजरंगी भाईजान' जैसी सफल फिल्में देने वाले डायरेक्टर कबीर अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच खबर सामने आई है कि कबीर खान की अगली फिल्म का अस्थाई टाइटल 'बब्बर शेर' है. जानकारी के अनुसार कबीर वर्तमान में कार्तिक आर्यन के साथ चंदू चैंपियन की शूटिंग कर रहे हैं, जो कि साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में तैयार हो रही है.
ये है कबीर खान की अपकमिंग फिल्म का टाइटल! ...शेर' की ऐसी होगी कहानी - Kabir Khan next film
Kabir Khan Film Babbar Sher : कार्तिक आर्यन स्टारर 'चंदू चैंपियन' के बाद अब डायरेक्टर कबीर खान की अगली फिल्म का नाम अस्थायी तौर पर 'बब्बर शेर' रखा गया है. फिल्म का अस्थाई टाइटल आउट हो चुका है.
Published : Dec 28, 2023, 4:05 PM IST
जानकारी के अनुसार कबीर खान चंदू चैंपियन के बाद अब अपनी एक और फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का टाइटल बब्बर शेर है, जिसकी स्टोरी कबीर खान के साथ ही राइटर सुमित अरोड़ा ने लिखा है. टाइटल के अनुसार बब्बर शेर एक बहादुर व्यक्ति की कहानी है. डायरेक्टर कबीर खान इस फिल्म को सुपरस्टार के साथ बनाना चाहते हैं. कबीर खान फिल्म इंडस्ट्री को 'एक था टाइगर', 'काबुल एक्सप्रेस', 'न्यूयॉर्क', '83' के साथ ही 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्में दे चुके हैं. इसके बाद अब वह चंदू चैंपियन के रिलीज के साथ ही अपनी एक दूसरे प्रोजेक्ट की तैयारी में भी जुट गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का टाइटल 'बब्बर शेर' रखा गया है.
आगे बता दें कि कार्तिक आर्यन स्टारर सोशल ड्रामा फिल्म 'चंदू चैंपियन' फ्लोर पर है और यह अगले साल जून में रिलीज हो सकती है. इस फिल्म के साथ कार्तिक आर्यन और कबीर खान पहली बार साथ में काम कर रहे हैं. वहीं, 'शहजादा' एक्टर कार्तिक 'चंदू चैंपियन' से पहले 'सत्यप्रेम की कथा' के बाद फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला के साथ दूसरी बार काम कर रहे हैं.