दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इटली के सर्वोच्च नागरिक सम्मान The Order Of Merit से नवाजे गए कबीर बेदी, फैमिली संग तस्वीरें शेयर कर बोले- Melodi... - Italy highest civilian honour Kabir Bedi

Kabir Bedi Honour The Order Of Merit : फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर कबीर बेदी को इटली का सर्वोच्च नागरिक सम्मान The Order Of Merit से नवाजा गया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्टर ने फैंस को झलक दिखाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Dec 11, 2023, 9:46 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर कबीर बेदी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. जी हां! और ये बड़ी उपलब्धि उन्हें इटली देश से मिला है. कबीर बेदी को सर्वोच्च इतालवी नागरिक पुरस्कार ऑर्डर ऑफ मेरिट ऑफ द इटालियन रिपब्लिक (मेरिटो डेला रिपब्लिका इटालियाना) से सम्मानित किया गया है. मुंबई में इवेंट के बाद, निकोलो फैबी द्वारा एक स्पेशल लाइव म्यूजिकल परफॉर्म किया गया. दिग्गज एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को झलक दिखाई है. फैमिली फोटोज में कबीर के साथ उनकी बेटी के साथ नातिन अलाया एफ भी नजर आ रही हैं.

अवॉर्ड पाकर गदगद कबीर बेदी ने कहा कि 'यह मेरे लिए बहुत इमोशनल अवॉर्ड है. 'ऑर्डर ऑफ मेरिट इटली का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया जाना, मेरे जीवन के मेहनत का परिणाम है. यह कैवेलियरे (नाइट) से भी ऊंचा है, जो उन्होंने मुझे 12 साल पहले बनाया था. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग मेलोडी का भी जिक्र किया और कहा कि 'प्रधानमंत्री इटली जॉर्जिया मेलोनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेलोडी के साथ इंटरनेट पर एक-दूसरे की सराहना करते हुए देखकर मुझे बहुत खुशी होती है.

उन्होंने कहा अब इटली और भारत के फिल्म उद्योगों के लिए एक साथ विश्व स्तरीय फिल्में बनाने का समय आ गया है. कबीर ने इटली और इटालियन लोगों को उनके सालों के स्थायी प्रेम के लिए धन्यवाद देते हुए दिल को छू लेने वाला भाषण भी दिया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी, बच्चों और पोते-पोतियों को उनकी उपस्थिति और उनके जीवन में आने वाली खुशी के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, यह सम्मान मेरे लिए बेहद उत्साह देने वाला क्षण था.

कबीर बेदी

कबीर बेदी पिछले 30 वर्षों से इटली से जुड़े हुए हैं. कबीर भारत और इटली के बीच बेहतर संबंधों को बढ़ावा देने में खास भूमिका निभाते रहे हैं. उनकी लोकप्रियता इटली की सभी पीढ़ियों में है. यही कारण है कि इटली गणराज्य के राष्ट्रपति ने उन्हें इटली के सर्वोच्च अलंकरणों में से एक द ऑर्डर ऑफ मेरिट प्रदान करने का निर्णय लिया. कबीर सभी इटालियंस के लिए बहुत खास हैं.

यह भी पढ़ें:Rekha-Kiran Bedi :अवार्ड्स नाइट में रेखा ने कबीर बेदी के साथ पोज दिया, फैंस ने इसे फेमस 'खून भरी मांग' रीयूनियन कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details