मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर कबीर बेदी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. जी हां! और ये बड़ी उपलब्धि उन्हें इटली देश से मिला है. कबीर बेदी को सर्वोच्च इतालवी नागरिक पुरस्कार ऑर्डर ऑफ मेरिट ऑफ द इटालियन रिपब्लिक (मेरिटो डेला रिपब्लिका इटालियाना) से सम्मानित किया गया है. मुंबई में इवेंट के बाद, निकोलो फैबी द्वारा एक स्पेशल लाइव म्यूजिकल परफॉर्म किया गया. दिग्गज एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को झलक दिखाई है. फैमिली फोटोज में कबीर के साथ उनकी बेटी के साथ नातिन अलाया एफ भी नजर आ रही हैं.
अवॉर्ड पाकर गदगद कबीर बेदी ने कहा कि 'यह मेरे लिए बहुत इमोशनल अवॉर्ड है. 'ऑर्डर ऑफ मेरिट इटली का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया जाना, मेरे जीवन के मेहनत का परिणाम है. यह कैवेलियरे (नाइट) से भी ऊंचा है, जो उन्होंने मुझे 12 साल पहले बनाया था. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग मेलोडी का भी जिक्र किया और कहा कि 'प्रधानमंत्री इटली जॉर्जिया मेलोनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेलोडी के साथ इंटरनेट पर एक-दूसरे की सराहना करते हुए देखकर मुझे बहुत खुशी होती है.