दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KP Chaudhary: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' के प्रोड्यूसर कृष्ण प्रसाद चौधरी गिरफ्तार - टॉलीवुड न्यूज

साइबराबाद पुलिस (तेलंगाना) ने कबाली फिल्म के प्रोड्यूसर कृष्ण प्रसाद चौधरी को ड्रग्स की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से 82.75 ड्रग बरामद हुई है.

kabali fil producer krishna prasad chaudhary
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' के प्रोड्यूसर कृष्ण प्रसाद चौधरी गिरफ्तार

By

Published : Jun 14, 2023, 4:07 PM IST

मुंबई: 'कबाली' के तेलुगू प्रोड्यूसर कृष्ण प्रसाद चौधरी को पुलिस ने ड्रग बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है. साइबराबाद पुलिस ने घोषणा की कि उन्हें बुधवार सुबह हिरासत में लिया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी कोकीन बेचते हुए पकड़ा गया था. केपी चौधरी के पास से 82.75 ग्राम कोकीन, एक कार, 2.05 लाख रुपये नकद और 4 मोबाइल जब्त किए गए.

अगर कृष्ण प्रसाद के बैकग्राउंड की बात करें तो खम्मम जिला बोनाकल से कृष्ण प्रसाद चौधरी ने बीटेक की पढ़ाई की, जिसके बाद उन्होंने कई क्षेत्रों में काम किया. उन्होंने 2016 में फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया इसके साथ ही रजनीकांत अभिनीत फिल्म 'कबाली' के तेलुगु संस्करण के निर्माता के रूप में काम किया. कृष्णप्रसाद चौधरी ने कई तेलुगू और तमिल फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में भी काम किया है. उन्होंने 'सरदार गब्बरसिंह', 'सीताम्मा वक्तीलो सिरिमल्लेचेत्तु', 'अर्जुन सुरवरम' जैसी फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम किया.

बताया जाता है कि केपी चौधरी ड्रग्स की सप्लाई में इसलिए उतरे क्योंकि उन्हें फिल्मों में उम्मीद के मुताबिक उतना प्रॉफिट नहीं मिला. उन्होंने गोवा में ओएचएम पब की शुरुआत की. हैदराबाद से गोवा आने वाले दोस्तों और सेलिब्रिटीज को ड्रग्स सप्लाई किया जाता था. कारोबार में घाटा होने के कारण वह इस साल अप्रैल में हैदराबाद वापस आ गए. गोवा से आने से पहले नाइजीरियाई पेटिट येजुबार से कोकीन के 100 पैकेट लाया था. उनमें से कुछ का इस्तेमाल करने वाले केपी चौधरी को पुलिस ने किस्मतपुर क्रॉस रोड पर रंगे हाथों पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan : बिग बी ने दो बच्चियों संग शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो, अक्षय कुमार को आएगी पसंद, जानिए क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details